/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/RD9DBMrAvWwRpFh4u6yM.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
पंजाबी सेवा कल्याण समिति द्वारा आयोजित 21वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन आगामी 10 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से मॉडल टाउन स्थित श्रीहरि मंदिर परिसर में संपन्न होगा। इस विशेष अवसर पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब सहित कई अन्य राज्यों से पंजाबी समाज के युवक-युवतियां भाग लेंगे। जिनका उद्देश्य वैवाहिक जीवन के लिए उपयुक्त जीवनसाथी की तलाश करना है।
संयुक्त परिवारों के टूटने से बढ़ रही है सम्मेलन की आवश्यकता
वैवाहिक परिचय सम्मेलन की जानकारी पंजाबी सेवा कल्याण समिति के अध्यक्ष सतीश लुनियाल ने शनिवार को एक निजी अस्पताल के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान साझा की। उन्होंने कहा कि आज के बदलते सामाजिक परिवेश में, संयुक्त परिवारों के विघटन और एकल परिवारों के प्रचलन के चलते योग्य वर-वधू की तलाश करना चुनौतीपूर्ण हो गया है। ऐसे में वैवाहिक परिचय सम्मेलन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि समिति बीते 20 वर्षों से निरंतर इस पुनीत कार्य में संलग्न है और अब तक लगभग 750 से अधिक युवक-युवतियों को वैवाहिक जीवन से जोड़ने में सफल रही है।
280 से अधिक रजिस्ट्रेशन की संभावना, निशुल्क भोजन और आवास
समिति के महामंत्री लोकेश कालड़ा ने जानकारी दी कि आगामी वैवाहिक परिचय सम्मेलन के लिए अब तक लगभग 120 रजिस्ट्रेशन पूरे हो चुके हैं। और अनुमान है कि यह संख्या 280 से अधिक तक पहुँच सकती है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं उनके परिजनों के लिए निःशुल्क भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्था की गई है। ताकि सभी आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और वे पूरी तन्मयता के साथ सम्मेलन में भाग ले सकें।
सम्मेलन में उपस्थित गणमान्य लोग
इस अवसर पर जनक राज अरोड़ा, जसपाल सिंह दुआ, इन्दु सेठी, धीरज सेठी, नीलम बत्रा, ज्योति खुराना एवं अशोक सूरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।