Advertisment

GOOD MORNING BAREILLY: जानते हैं आज अपने बरेली में क्या खास होने वाला है ?

उत्तर प्रदेश का एक ऐतिहासिक शहर बरेली अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, जीवंत बाजारों और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। तो आईये हम जानते हैं आज अपने बरेली जिले में क्या-क्या होने वाला है?

author-image
Sudhakar Shukla
bareilly
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

अनुष्ठान : जैन मंदिर बिहारीपुर में

अनुष्ठान व पूजन सुबह 6 बजे व नवीन वेदिका पर प्रतिमा की स्थापना, महायज्ञ सुबह 9:15 बजे से।

कथा : सुदृढ़ शक्ति फाउंडेशन की ओर से श्रीमद्भागवत कथा बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में दोपहर 3 बजे से।

Advertisment

अनावरण : गोलू देवता मंदिर ग्राम

सुरला भोजीपुरा में श्री गणेश जी की मूर्ति का अनावरण व सम्मान समारोह दोपहर 12 बजे।

प्रतियोगिता : श्री राममूर्ति मेमोरियल

Advertisment

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट इंजीयरिंग कॉलेज मैदान पर सुबह 9 बजे से।

महाशिवरात्रि : श्री शिव मंदिर युवा

कमेटी की ओर से शोभायात्रा कुंवरपुर स्थित शिव मंदिर से सुबह 11 बजे से

Advertisment

नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति की ओर से परिक्रमा मंदिर सेठ गिरधारी लाल से दोपहर 12 बजे से

श्री महाआरती सेवा समिति व श्री मनकामेश्वर नाथ मंदिर कमेटी की ओर से बन्नूवाल नगर स्थित महाआरती व दीपदान शाम 7 बजे।

श्री आशुतोष धाम मंदिर किला सब्जी मंडी पर प्रथम प्रहर पूजन शाम 7 बजे, रात्रि पूजन रात 10:15 बजे, मध्य रात्रि एक बजे।

होटल वेलफेयर एसोसिएशन व बैंक्वेट हॉल एसोसिएशन की ओर से भजन संध्या स्टेशन रोड स्थित होटल बरेली पैलेस में शाम 6 बजे से।

श्री शिव मंदिर कमेटी की ओर से शोभायात्रा सुमेरपुर शाम 5 बजे।

सिद्ध योग शक्ति दरबार, सिलवर स्टेट में मंत्रजप, भजन, प्रवचन व हवन कार्यक्रम शाम 4 बजे से।

अमन कमेटी की ओर से शोभायात्रा का स्वागत मस्जिद घोसियान पर दोपहर 2 बजे ।

आलमगीरीगंज स्थित बरगद वाला मंदिर में प्रदोष शाम 7 बजे से। 

सबसे नीचे लिख देना या सबसे ऊपर लिखना की महाशिवरात्रि के पर्व के मध्य नजर कलेक्ट्रेट कचहरी समेत सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

Advertisment
Advertisment