Advertisment

कपलिंग खुलने से दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, 15 गाड़ियां आईं देरी से

सीबीगंज-बरेली के बीच शुक्रवार रात एक बजे कपलिंग खुलने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इस कारण पद्मावत एक्सप्रेस को 50 मिनट तक आउटर पर रोकना पड़ा। करीब दो घंटे तक लाइन बाधित रहने के कारण डाउन लाइन की 15 अन्य गाड़ियां भी प्रभावित हुईं।

author-image
Sudhakar Shukla
Train

Indian railways

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

सीबीगंज-बरेली के बीच शुक्रवार रात एक बजे कपलिंग खुलने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इस कारण पद्मावत एक्सप्रेस को 50 मिनट तक आउटर पर रोकना पड़ा। करीब दो घंटे तक लाइन बाधित रहने के कारण डाउन लाइन की 15 अन्य गाड़ियां भी प्रभावित हुईं। अपलाइन की कुछ गाड़ियां भी लेटलतीफी का शिकार हो गईं। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 


मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटने के कारण 14208 पद्मावत एक्सप्रेस 50 मिनट तक आउटर पर खड़ी रही। यह ट्रेन तीन घंटे की देरी से बरेली आई। 13010 दून एक्सप्रेस, 13020 बाघ एक्सप्रेस, 12232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट ने तीन घंटे इंतजार कराया। इसके अलावा 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 15120 जनता एक्सप्रेस, 12370 कुंभ एक्सप्रेस, 19269 पोरबंदर एक्सप्रेस दो-दो घंटे देरी से आईं। 12229 लखनऊ मेल, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 14242 नौचंदी एक्सप्रेस ने भी दो घंटे तक इंतजार कराया।

 15934 तिनसुकिया एक्सप्रेस समेत 15 गाड़ियां तीन घंटे देरी से आई

Advertisment

अप लाइन की 20503 राजधानी एक्सप्रेस ने भी तीन घंटे इंतजार कराया। 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस दो घंटे देरी से आई। लाइन क्लियर होने के बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हो सका। स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मालगाड़ी की कपलिंग खुलने के कारण कुछ देर के लिए समस्या रही। समय रहते संचालन सामान्य करा दिया गया। 

Advertisment
Advertisment