/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/6zxMdiOzfengvKbhtFNM.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News : ईद के मौके पर सोमवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार बरेली में दरगाह आला हजरत पहुंचे। यहां दरगाह प्रमुख सुब्हान रजा खान सुब्हानी मियां से मुलाकात की और ईद की मुबारकबाद दी।
आज देश भर में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही बच्चों और बड़ों ने नए कपड़े पहनकर मस्जिदों और ईदगाह का रुख किया। रमजान के पूरे महीने इबादत कर ईद की खुशियां मनाई। ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मस्जिदों में इमामों ने मिल्लत की खुशहाली के साथ मुल्क-ए-हिंदुस्तान की तरक्की और फिलिस्तीन के मुसलमानों के लिए खुसूसी दुआ की। शहर में मुख्य नमाज बाकरगंज स्थित ईदगाह में 10:30 बजे मुफ्ती असजद रजा कादरी (असजद मियां) ने अदा कराई। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
राज्यपाल ने दरगाह प्रमुख से की मुलाकात
झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार भी सोमवार को ईद की मुबारकबाद देने दरगाह आला हजरत पहुंचे। उन्होंने दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां से मुलाकात कर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान उनके साथ रमेश जैन, परवेज मियां, शावेज रईस, इमरान खान, यूसुफ फहमी और दरगाह से मुफ्ती सलीम नूरी, हाजी जावेद खान, नासिर कुरैशी, परवेज नूरी, अजमल नूरी, शाहिद नूरी, शान रजा, औंरगजेब नूरी, ताहिर अल्वी, शारिक बरकाती आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- ईदगाह समेत शहर भर की मस्जिदों में अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज