/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/v6TbKy7ERltuOULRB2Ph.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का शुभारंभ आज किया गया। पहले दिन कैंट विधायक एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल तथा पी.के. जोशी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने 'भारत 2047: विकसित राष्ट्र की दिशा में प्रमुख प्रेरक शक्तियां और क्षेत्रीय उत्प्रेरक' पुस्तिका का विमोचन भी किया।
नए भारत की आर्थिक यात्रा: बरेली कॉलेज में सेमिनार में हुई गहन चर्चा
विभागाध्यक्ष भूपेंद्र ने अपने उद्बोधन में भारत की अर्थव्यवस्था पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे भारत की अर्थव्यवस्था विश्व स्तर पर लगातार प्रगति कर रही है और विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में मोदी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि देश के हर नागरिक को शिक्षा आसानी से उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है, जिससे युवा अपने भविष्य को बेहतर दिशा दे सकें।
उच्च शिक्षा प्रणाली में बदलाव की संभावनाएं: पी.के. जोशी का विश्लेषण
पी.के. जोशी ने उच्च शिक्षा प्रणाली पर विस्तार से जानकारी दी और इसके विकास की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में भारत की शिक्षा प्रणाली किस तरह बदलाव के साथ और अधिक प्रभावी बनाई जाएगी। इस अवसर पर आदरणीय पी.के. जोशी, प्रधानाचार्य ओ.पी. राय, एचओडी भूपेंद्र, श्री राजकुमार वाष्णेय सहित बरेली कॉलेज के सभी प्रोफेसर, अध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सेमिनार के दौरान छात्रों ने विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया और शोध कार्यों में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।