/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/RTUxXqmnO8NWeTfG3WNG.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) में बुधवार को श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। बरेली फुटबॉल संघ से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के बीच एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति ने बरेली फुटबाल संघ के अध्यक्ष अमर सिंह बख्शी, सचिव मून राबिंसन और उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह देवलिया, टूर्नामेंट की आयोजन समिति के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा.सोवन मोहंती, नितिन सक्सेना, शंकरपाल के साथ टूर्नामेंट की ट्राफी का अनावरण किया।
सभी ने खिलाड़ियों का परिचय हासिल कर टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी 12 टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी। अमर सिंह बख्शी ने टूर्नामेंट को फुटबाल खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच बताया। कहा कि ऐसे टूर्नामेंट से फुटबाल की ओर भी बच्चों का रुझान बढ़ेगा और इस खेल में भी अच्छे खिलाड़ी निकल कर सामने आएंगे। आदित्य मूर्ति ने कहा कि एसआरएमएस ट्रस्ट अपनी स्थापना से ही सभी खेलों को बढ़ावा देता आ रहा है। इसीलिए यहां पर आल इंडिया टेबल टेनिस चैंपियनशिप, बैडमिंटन चैंपियनशिप, क्रिकेट चैंपियनशिप, शतरंज चैंपियनशिप और फुटबाल चैंपियनशिप आयोजित की जाती रही हैं। उम्मीद है कि श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट से भी इस खेल के प्रति खिलाड़ियों में एक सकारात्मक माहौल बनेगा और यहां से निकल कर कर खिलाड़ी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने साथ बरेली का मान बढ़ाएंगे।
एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) स्थित फुटबाल मैदान में पहला मैच मानस स्थली और बेदी इंटरनेशनल की टीमों के बीच होना सुनिश्चित था, लेकिन बेदी की टीम के न पहुंचने पर वाक ओवर से मानस स्थली को विजयी घोषित किया गया। दूसरे मैच में एसआर इंटरनेशनल की टीम और आर्मी पब्लिक स्कूल की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। 48वें मिनट में आर्मी पब्लिक स्कूल के अनघ ने गोल कर अपनी टीम को एक गोल से जीत दिला दी। एसआर इंटरनेशनल की टीम अंत तक कोई गोल नहीं कर सकी। जिससे आर्मी पब्लिक स्कूल ने 1-0 से मैच में जीत दर्ज की।
तीसरे मैच में सेक्रेड हार्ट्स और पीएम श्री केवी एनईआर की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। मैच आरंभ हुए अभी तीन ही मिनट हुए थे कि सेक्रेड हार्ट्स के खिलाड़ी विशेष ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। लेकिन आठवें मिनट में ही पीएम श्री केवी एनईआर के आदित्य ने गोल कर मैच को 1-1 से बराबरी पर कर दिया। 14वें मिनट में विशेष ने फिर एक गोल कर सेक्रेड हार्ट्स को बढ़त दिलाई। लेकिन मैच के अंतिम मिनटों में ही सुप्रीत और आदित्य सिंह ने ताबड़तोड़ एक- एक गोल कर केवी को 2 के मुकाबले 3 गोल से आगे कर दिया। मैच समाप्त होने तक यह बढ़त कायम रही और केवी पीएम श्री एनईआर को विजयी घोषित किया गया। चौथा मैच एयरफोर्स स्कूल और विद्या वर्ल्ड स्कूल के बीच खेला गया। विद्या वर्ल्ड के अश्मित ने 19वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन अगले ही कुछ मिनटों में ध्रुव ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर कर दिया। 44वें मिनट में ध्रुव ने एक और गोल कर अपनी टीम को 1-2 से बढ़त दिलाई। मैच समाप्त होने तक विद्या वर्ल्ड एक गोल के अंतर को नहीं पाट पाया, जिससे एयरफोर्स स्कूल ने 2-1 गोल से जीत दर्ज की। इस अवसर पर कामरान असरफ, वरिष्ठ कोच एसपी सिंह, रेफरी महेश चंद्र, आशू कंडारी, प्रमोद पंत, मुन्ना और आशू भारती मौजूद रहे।
श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट कार्यक्रम 17 अप्रैल
मैच 5- 8.00 बजे- आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग बनाम विजेता मैच 1 (ग्रुप ए)
मैच 6- 9.00 बजे- दिल्ली पब्लिक स्कूल बनाम मैच विजेता आर्मी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग (ग्रुप बी)
मैच 7- 10.00 बजे- चाइल्ड केयर बिशप कोनराड स्कूल बनाम विजेता मैच 3 (ग्रुप ए)
मैच 8- 11.00 बजे- जीआरएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाम विजेता मैच 4 (ग्रुप बी)