/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/Sy0WRZMtQXEXRMXIxtSB.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SRMS CET) में आयोजित तीन दिवसीय हैकाथॉन 3.0 में चेन्नई के आरएमडी इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान तमिलनाडु के डिंडीगुल स्थित एनपीआर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम ने हासिल किया, जबकि एसआरएमएस सीईटी, बरेली की टीम तृतीय स्थान पर रही।
नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित
विजेता टीम को ₹31,000, दूसरे स्थान पर रही टीम को ₹21,000, और तीसरे स्थान पर रही टीम को ₹11,000 की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, एसआरएमएस सीईटी की दूसरी टीम टेक टोरनेडो, लखनऊ के बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और एसआरएमएस सीईटीआर की टीम को ₹5,000 के सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का भव्य आयोजन
SRMS CET में 27 मार्च 2025 को तीन दिवसीय हैकाथॉन 3.0 का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक एवं चेयरमैन देव मूर्ति, ट्रस्ट एडवाइजर सुभाष मेहरा, और कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रभाकर गुप्ता ने किया।
"सुरक्षित दुनिया के लिए स्मार्ट सॉल्यूशन" थीम पर आधारित इस प्रतियोगिता में तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न तकनीकी महाविद्यालयों से 46 टीमों के 172 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतिभागियों ने दिखाया शानदार तकनीकी कौशल
प्रतियोगिता के दूसरे दिन 28 मार्च को प्रतिभागियों ने तकनीकी एवं समस्या-समाधान कौशल का उपयोग कर स्मार्ट सॉल्यूशन आधारित प्रोटोटाइप और मॉडल पर कार्य किया। अंतिम दिन शनिवार को शिक्षाविदों और नवप्रवर्तकों की निर्णायक समिति के समक्ष प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।
उल्लेखनीय उपस्थिति
इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के जीएम प्रतीक अग्निहोत्री, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डॉ. एमएस बुटोला, एसआरएमएस सीईटीआर के डीन डॉ. शैलेश सक्सेना, एसआरएमएस सीईटी के वाइस प्रिंसिपल डॉ. शैलेंद्र देवा, डॉ. एलएस मौर्य, हैकाथॉन 3.0 के आयोजन सचिव डॉ. सत्य देव, इंजीनियर स्मिता दिनकर, इंजीनियर अश्विनी चौहान, इंजीनियर आशीष अग्रवाल, इंजीनियर निपुण पांडेय, चीफ प्रोक्टर विवेक यादव और डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर सौरभ गुप्ता सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण और छात्र मौजूद रहे।
विजेताओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति और ट्रस्ट सचिव आदित्य मूर्ति ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और उन्हें सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने नवाचार और तकनीकी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया, जो भविष्य में उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा।