/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/hafizganj-police-2025-06-21-10-46-14.jpg)
बरेली जनपद के थाना हाफ़िज़गंज पुलिस ने 20 जून 2025 की रात ग़ुलड़िया महीपत के पास हुई मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों को गिरफ़्तार किया, जबकि तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फ़रार हो गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में मुख्य आरोपी प्रमोद उर्फ पकोड़ी (27) के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।
बदमाशों ने 12 जून को दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने उनके कब्ज़े से दो तमंचे, कारतूस और लूट में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। यह मामला 12 जून 2025 को दर्ज एक लूट से जुड़ा है। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जलासर निवासी श्यामाचरण की नातिन स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चलाना सीख रही थी। उसी दौरान वहां पहुंचे तीन बदमाशों ने उसका मोबाइल और बाइक लूट ली थी। इसका हाफ़िज़गंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।
पकड़े गए बदमाश बिथरी चैनपुर इलाके के रहने वाले
पुलिस के अनुसार 20 जून की रात सूचना मिली कि वांछित बदमाश उसी इलाके से गुजर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फ़ायर किया। जवाबी फ़ायरिंग में प्रमोद घायल हुआ और उसे एवं उसके साथी सन्नी कुमार पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम सूरनपुर थाना बिथरी चैनपुर को दबोच लिया गया।
आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे
फरार साथी की पहचान प्रशांत पटेल पुत्र सतीश कुमार सूरनपुर के रूप में हुई है, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार प्रमोद उर्फ पकोड़ी के विरुद्ध पहले से कई मुकदमे इज्जतनगर, प्रेमनगर व बारादरी थानों में दर्ज हैं। उनके खिलाफ बारादरी पुलिस 109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है। शनिवार को आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। आगे की कार्रवाई कोर्ट के आधार पर होगी।