/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/sx7mE2C1IHYVZV5Sk9pI.jpg)
बरेली में हैदरी दल के दो और सदस्यों को गिरफ्तार करके कोतवाली पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। पकड़ा गया आरोपी जैश हैदरी दल से लोगों को जोड़ने के लिए मुफ्ती खालिद के कहने पर चंदा एकत्र करता था, और शानू इंस्टाग्राम आईडी को चलाता था। वह सार्वजनिक स्थानों पर अपने धर्म की युवतियों को दूसरे धर्म के मर्दों के साथ देखकर उनके वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करता था।
होम्योपैथिक मेडिसिन का छात्र है मोहम्मद जैश रिजवी
कोतवाली इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि दोनों युवकों ने इंस्टाग्राम पर दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने की साजिश रची है। इससे पहले इसी दल के समीर रजा और शाहबाज को पुलिस इस प्रकरण में जेल भेज चुकी है। पकड़े गया मोहम्मद जैश रिजवी असलम कॉलोनी बैरियर टू थाना इज्जतनगर का रहने वाला है। वह होम्योपैथिक मेडिसिन का छात्र है। वह क्लिनिक पर हैदरी दल के सदस्यों के साथ बैठक करता था।
कंप्यूटर साइंस का छात्र है आरोपी शानू
शानू कंप्यूटर साइंस का छात्र है। वह बहेड़ी के मोहल्ला लोधीपुर का निवासी है। शानू हैदरी दल नाम से इंस्टाग्राम पर चल रही आईडी संचालित करता है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के मोबाइल में हैदरी दल नाम से एक्टिव वाट्सएप ग्रुप और इंस्टाग्राम चैनल मिले हैं। इन प्लेटफॉर्म्स पर मुस्लिम युवतियों के पहनावे और उनके मेलजोल पर आपत्तिजनक बातें की जा रही थीं।
तीन मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद
इन दोनों आरोपियों के पास से तीन मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिनमें वीडियो, चैट्स और ग्रुप्स से जुड़े सबूत मिले हैं। इन्हीं के आधार पर पुलिस ने पहले से दर्ज मुकदमे में इन दोनों को भी आरोपी बनाया है। पुलिस ने सोमवार को दोनों को जेल भेज दिया। जबकि मुफ्ती खालिद को पुलिस तलाश रही है।