/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/J8hk88zuku1vzyVwU6tA.jpg)
बरेली में हैदरी दल के कुछ लोग कंपनी गार्डन में घूमने वाली मुस्लिम युवतियों को परेशान कर रहे थे। कंपनी गार्डन में घूमने वाली युवतियों के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे थे। सोशल मीडिया के जरिए यह मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया। इसके बाद कोतवाली में हैदरी दल के कुछ सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
बरेली कोतवाली क्षेत्र में कंपनी गार्डन का मामला
यह मामला शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए चर्चा में आया। बरेली कोतवाली क्षेत्र में स्थित कंपनी गार्डन पार्क में घूमने वाली मुस्लिम युवतियों से पूछताछ करने के साथ उनके वीडियो और फोटो बना रहे थे। इन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वायरल वीडियो में हैदर दल के कुछ युवक युवतियों से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए यह मामला पुलिस के आला अफसरों तक पहुंच गया।
पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से फरार
एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर चौकी चौराहा इंचार्ज पुलिस बल के साथ तत्काल कंपनी गार्डन जा पहुंचे। मगर पुलिस के आने की भनक लगते ही हैदरी दल से ताल्लुक रखने वाले युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस काफी देर तक युवकों को तलाशती रही, लेकिन आरोपी कहीं नजर नहीं आए। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर
सीओ सिटी आशुतोष शिवम के मुताबिक हैदरी दल नाम से ताल्लुक रखने वाले कुछ युवक पार्कों में पहुंचने वाली मुस्लिम युवतियों से पूछताछ करके उन्हें प्रताड़ित करते हैं, और उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते है। इसी मामले में कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामला जैसे सोशल मीडिया से संज्ञान में आया, पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई। आरोपियों की तलाश जारी है।