/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/yEQnnBGtPLp3WOMYMQfL.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
मस्जिद हाथीखाना स्थित दरगाह हाजी सय्यद बाबा रहमतुल्लाह अलैह स्टेशन रोड बरेली जंक्शन पर दरगाह उर्स कमेटी की एक बैठक हुई। उसमें मे 75वां उर्स हाजी सय्यद बाबा की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। उर्स कमेटी के सदस्यों ने अपने सुझाव दिए। दरगाह के मुतावल्ली अनवार अहमद और नायब सदर पंकज सक्सेना ने कहा कि इस बार भी उर्स हर साल की तरह 1,2,3,4 मई को पूरी शान और शौकत के साथ मनाया जाएगा। इसमे देश के मशहूर व मारूफ़ क़व्वाल शिरकत करेंगे।
दरगाह पर सभी मज़हबों की भागीदारी पर जोर
कमेटी के नायब सदर जुनैद हसन एडवोकेट और मुशर्रफ खान ने कहा कि उर्स के मौके पर दूर दराज़ से आकर शामिल होने वाले ज़ायरीन के लिए लंगर का भी इंतेज़ाम किया जाएगा। नायब सदर अब्दुल जब्बार पूर्व पार्षद और इस्राफील राशमी खान ने कहा कि कमेटी के सदस्य तन मन धन से उर्स को कामयाब बनाने के लिए मेहनत करेंगें। समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने कहा कि दरगाह पर सभी मज़हबों की भागेदारी रहती हैं।
दरगाह से गंगा जमनी तहज़ीब के साथ कौमी एकता भाईचारे का संदेश पूरे शहर के साथ ही देशभर में दिया जाता है। पूर्व पार्षद डालचंद्र बाल्मीकि ने कहा कि ये बुज़ुर्गो का ही करम है जो कि देश में खुशहाली है। बुज़ुर्गो की दरगाह हमे गंगा जमुनी तहज़ीब सिखाती है। उर्स कमेटी के सदस्य पंकज सक्सेना, महेश चंद्र,नसीर अहमद,अनीस खां, ज़ुबैर खान,ज़हीर शेख,मोहम्मद इमरान, मौजूद थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)