/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/mwCvJnR8MRM7pT5CxrIE.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
इस साल हज पर जाने वाले यात्रियों का टीकाकरण 24 अप्रैल यानि की कल आला हजरत दरगाह स्थित मदरसा मंजर-ए-इस्लाम में कराया जाएगा। इसी दिन यात्रियों को हज की ट्रेनिंग भी कराई जाएगी। यह सब मौलाना सुब्हान रजा खान सुब्हानी मियां की सरपरस्ती में होगा।
हज यात्रा की तैयारी: अरकान, इबादत और एहतियातों पर मिलेगा विस्तृत मार्गदर्शन
आला हजरत दरगाह से जुड़े नासिर हुसैन कुरैशी ने बताया कि आजमीन हज के लिए कल गुरुवार 24 अप्रैल को दरगाह आला हज़रत स्थित मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम में एक रोज़ा हज ट्रेनिंग व टीकाकरण कैम्प दरगाह सरपरस्त हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की सदारत में लगेगा। इसमें सुबह 10 बजे उलेमा आज़मीन हज को हज के अरकान जैसे अरहाम बांधने का सही तरीका,तवाफ,सफा और मरवाह,मुजदलफा,मिना और अराफात में की जाने वाली इबादत के अलावा हज के दौरान क्या सावधानियां बरतनी है, इस बारे में विस्तार से बताएंगे। कैम्प जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगेगा।
नासिर कुरैशी ने बताया कि इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा हज पर जाने वाले यात्रियों का टीकाकण किया जाएगा। सभी आज़मीन हज तय शुदा वक्त पर दरगाह पहुंचकर अपना टीकाकरण कराएं। हज पर जाने वालों को अपने साथ हज कवर स्टेटस जो ऑनलाइन वेबसाइट से निकाल कर लाना है। इसके अलावा एक पासपोर्ट साइज फोटो,रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ब्लड ग्रुप रिपोर्ट साथ ज़रूर लाएं।
यह भी पढ़ें-प्रेमनगर इलाके के बानखाना में मां-बेटी को घायल कर लाखों का माल लूट ले गए बदमाश