Advertisment

दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या करने के आरोपी का हॉफ एन्काउंटर, गिरफ्तार

बरेली पुलिस ने फरीदपुर इलाके में 11 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। वह कहीं भागने की फिराक में था।

author-image
Sanjay Shrivastav
Half encounter
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। बरेली पुलिस ने फरीदपुर इलाके में 11 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। वह कहीं भागने की फिराक में था। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। 

फरीदपुर थाना क्षेत्र में होली के दिन हुई थी घटना

शाहजहांपुर जिले के थाना पुवायां क्षेत्र के मूल निवासी दलित दंपति पिछले दो सालों से बरेली के फरीदपुर इलाके में किराए पर रह रहे थे। बच्ची की मां प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरी काम करती थी, जबकि उसका पिता दिहाड़ी मजदूर था। होली के दिन दंपति अपनी रिश्तेदारी में होली मिलने गए थे, जबकि उनकी 11 साल की बच्ची घर में अकेली थी। शाम को पड़ोसियों ने बच्ची को कमरे में मृत पड़ा देखा। इसकी खबर मिलने पर दंपति घर पहुंचे और बीमारी से बच्ची की मौत होने की बात कहकर पुलिस को सूचना दी। इसी बीच एक व्यक्ति ने एक्स पर बच्ची की हत्या किए जाने का शक जताते हुए जानकारी दी। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर एसओजी ने मौके पर जाकर छानबीन की। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म और गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। 

Advertisment

सोमवार को बच्ची के पिता ने दर्ज कराई थी नामजद रिपोर्ट

पोस्टमार्टम के बाद परिवार वाले बच्ची का शव लेकर अपने घर लौट गए। इधर, छानबीन के दौरान पुलिस को घटना से जुड़े कुछ सबूत हाथ लगे। पुलिस ने बच्ची के पिता को बुलाकर घटना के संबंध में कुछ जानकारियां लीं। सोमवार को बच्ची के पिता ने पड़ोस में रहने वाले आरोपी 40 वर्षीय रघुवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि आरोपी छत से होकर अक्सर उनके घर आ जाता था। उनकी बेटी को खाने पीने की चीजें भी देता था। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

कहीं भागने की फिराक में था आरोपी

Advertisment

पुलिस के मुताबिक आरोपी के कहीं जाने की सूचना दी। तभी पुलिस ने गौसगंज पुलिया के पास आरोपी को घेर लिया। पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की एक गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। तभी पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।

Advertisment
Advertisment