Advertisment

हनुमान जन्मोसव: हे दुख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार....

पवन पुत्र हनुमान जी के अवतरण दिवस को नाथ नगरी में धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में इस मौके पर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के पाठ और भंडारा आयोजित किए गए।

author-image
Sudhakar Shukla
hanumaan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन सवांददाता

पवन पुत्र हनुमान जी के अवतरण दिवस को नाथ नगरी में धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में इस मौके पर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के पाठ और भंडारा आयोजित किए गए। घरों में भी बजरंगबली की पूजा अर्चना और आरती की गई। 

सबसे बड़ा प्रोग्राम बड़ा बाग हनुमान मंदिर में किया गया। यहां पूरे दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ चला। मंदिर में बरेली ही नहीं, पूरे उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं ने दक्षिण मुखी हनुमान जी के दर्शन किए।का आस्था का केंद्र है । ऐसी मान्यता है कि बड़ा बाग हनुमान मंदिर में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से कुछ मांगता है।  तीव्र गति से बालाजी महाराज उसकी मनोकामना पूरी करते हैं।

नव रूप में बाबा का दरबार सजा, भक्त हुए मंत्रमुग्ध

आज हनुमान जयंती पर बाबा का एवं उनके आराध्य श्री राम जी का मंदिर और फूल बंगला सफेद व गुलाबी गुलाबों से से सजाया गया। बाबा ने लाल रंग की सुंदर पोशाक धारण कर रखी थी। हमेशा नव रूप में बाबा की कृपा से दरबार सजता रहा है।  आज बाबा की छटा ऐसी थी कि भक्त एक टक उनको निहारते ही रहें। सुबह १० बजे बाबा का भोग लगा। तत्पश्चात विशाल आरती हुई। बाबा की प्रसादी ग्रहण करने भक्त लंबी लाइन में लगे। भक्तों की लाइन मंदिर दरबार से मंदिर प्रांगण होते हुए बाहर रामलीला मैदान तक लगी रही  करीब १० हजार भक्तों ने भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।

ट्रस्ट परिवार की महिलाओं ने भक्तों में छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया। प्रियंका अग्रवाल , रचना अग्रवाल , राशि खंडेलवाल , प्रीति अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। आज बालाजी के दर्शन करने सांसद छत्रपाल गंगवार और विधायक भी आए।

Advertisment

आज कार्यक्रम में मुख्य सहयोग संजीव अग्रवाल विधायक कैंट, आर्किटेक्ट सुमित अग्रवाल , शशांक अग्रवाल , पंकज अग्रवाल, शरद सक्सेना, सुबोध गुप्ता , राहुल जायसवाल, अनुराग खंडेलवाल, राकेश वार्ष्णेय, आरती अग्रवाल भी मौजूद थे। 

श्री हनुमान जी की महिमा में डूबे भक्त, संकीर्तन मंडल ने अर्पित की भक्ति

चैत्री मास में श्री हनुमान जी का अवतरण दिवस श्री हरि मंदिर बरेली में धूमधाम से मनाया गया। महिला मंडल श्री हरि मंदिर अध्यक्ष रेनू छाबड़ा ने दीप प्रवाजलित कर शुरुआत की। महिला मंडल के सदस्यों ने गणेश वंदना की।  उसके बाद हनुमान जी के भजनों की रसधारा बही। वक्ताओं ने कहा कि कलयुग में केवल प्रभु श्री राम भक्त  हनुमानजी जी चिरंजीवी है। वह आज भी विद्धमान है। श्री हरि संकीर्तन मंडल द्वारा भी प्रभु के चरणों में अपनी अपनी हाजरी दी। हनुमान जी को 108 लड़ू का भोग लगाया  गया। उसके बाद मंदिर में सामूहिक सुंदर काण्ड का पाठ किया गया। ,उसके उपरान्त श्री हनुमान चालीसा एवं श्री हनुमान जी की आरती हुई। समापन पर भंडारा प्रसादी भी भक्तजनों में वितरित की गई। सचिव रवि छाबड़ा ने सभी भक्तजनों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की बहुत बहुत बधाई दी।

Advertisment

hanumaan1

प्राचीन काली  देवी मंदिर चाहवाई में समिति की ओर से आयोजित  हनुमान जनमोत्सव  पर 108 हनुमान चालीसा पाठ किया गया।   सामूहहिक रूप से भक्तों ने उसमें भाग लिया। हनुमान चालीसा के बाद सुंदरकांड भजन संध्या का आयोजन किया गया। भक्तों ने हनुमान जी दर्शन कर प्रसाद का भोग लगाया। भक्तों ने दक्षिण मुखी हनुमान जी के दर्शन किए। उसके बाद  महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। भजन संध्या। में शालिनी श्रीवतास्तव, मिनी शर्मा, मीरा देवल, बीना जौहरी, नूतन देवल ने मधुर भजनों से भक्तों को विभोर किया।

दिल्ली रामपुर रोड पर कैंफर एस्टेट कॉलोनी स्थित सर्वेश्वर नाथ मंदिर में भी हनुमान जी के अवतरण दिवस पर देर शाम सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। उसके बाद मंदिर में आरती हुई। बड़ी संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। आशियाना कॉलोनी में लक्ष्य रिजॉर्ट में निवर्तमान विधायक राजेश कुमार मिश्रा पप्पू भरतौल के बड़े भाई रमेश मिश्रा और उनके बेटे अचल मिश्रा ने पवन पुत्र हनुमान जी के अवतरण दिवस पर हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का आयोजन किया। उसके बाद हनुमान जी की आरती हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

हनुमान जन्मोत्सव पर सुन्दर काण्ड का पाठ और प्रसाद बितरण

Advertisment

शनिवार को श्री शिरडी साई खाटूश्याम सर्बदेब मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे सुबह से देर शाम तक 52 किलो चने, 25 कलो सूजी का हलवा, 51 किलो चावल की खिचडी प्रसाद बितरण किया गया। हनुमान जी को सिन्दूर के 11 चोला चढाए गए। सुन्दर काण्ड का पाठ महिला भक्तो के द्वारा किया गया। दीपाली अग्रवाल सुचित्रा खण्डेलवाल पुष्पा सक्सेना रीता अग्रवाल मीनू यादब शशि अन्जना पुरी, आरती आशा मधु टण्डन रेखा प्रियंका गरिमा बन्दना सक्सेना नीलम सिंह ने सुन्दर काण्ड पढ़ा। इसके साथ प्रसाद बितरण संजय आयलानी अन्नू जयशबाल अंकुर गुप्ता हितेश शिबम ने मिलकर किया।

hanuman jyanti bareilly news
Advertisment
Advertisment