/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/FKv1CpnoOOTe2vP9HqeR.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
योगी सरकार 01 में तत्कालीन वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बरेली में मानसिक चिकित्सालय की जमीन पर 300 बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया था। हालांकि उस समय इस प्रस्ताव पर पूरी तरीके से अमल नहीं हो पाया था। लेकिन एक अप्रैल को जब सीएम योगी बरेली आए तो उन्होंने मंडली समीक्षा मीटिंग के दौरान उठे इस प्रस्ताव पर अपनी मोहर लगा दी। इस मामले में स्वास्थ्य और निर्माण विभाग से प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है। सीएम की घोषणा के बाद अब बरेलीवासियों को 300 बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मिलने की उम्मीद पूरी तरीके से जाग गई है।
बरेली में 300 बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल: योगी सरकार की बड़ी सौगात
योगी सरकार एक में वर्ष 2019-20 में सरकार के तत्कालीन वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने लखनऊ में सीएम योगी से मिलकर उनको मानसिक चिकित्सालय की जमीन पर 300 बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने का प्रस्ताव दिया था। यूपी सरकार के तत्कालीन वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने अपने प्रस्ताव में से कहा था कि बरेली के मानसिक चिकित्सालय को भीड़ भाड़ इलाके यानी कि शहर से बाहर बनाने की जरूरत है क्योंकि मानसिक रोगियों को अक्सर शांति की जरुरत होती है। उनका विचार था कि मानसिक चिकित्सालय की बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है। इसलिए इस बिल्डिंग को 300 बेड के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बदल देना चाहिए। साथ ही मानसिक चिकित्सालय को शहर से बाहर ले जाकर नई बिल्डिंग में चलाना चाहिए। पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के मुताबिक तब मुख्यमंत्री जी ने उनके प्रस्ताव को घोषित तौर पर मान भी लिया था। लेकिन उस समय किसी कारणवश बरेली में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल खोलने की घोषणा नहीं हो पाई थी । मगर, मुख्यमंत्री जी को उनके प्रस्ताव का पूरी तरीके से ध्यान रहा। उन्होंने 1 अप्रैल को बरेली आगमन के समय 300 बेड के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रस्ताव पर अपनी मोहर लगा दी। इसके लिए वह बरेली की जनता की ओर से मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करना चाहते हैं।
ओवरब्रिज बनवाने में भी तत्कालीन वित्त मंत्री की थी अहम भूमिका
पिछली योगी सरकार के तत्कालीन वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने अपने वित्त मंत्री के कार्यकाल में बरेली शहर के अंदर सैटेलाइट, श्यामगंज और चौपला पर ओवर ब्रिज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तत्कालीन वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के प्रयासों से ही तीनों ओवर ब्रिज के लिए करोड़ों रुपए का बजट सरकार से मंजूर हो सका। आज की तारीख में सैटेलाइट ओवरब्रिज, श्यामगंज ओवरब्रिज और चोपड़ा में अटल सेतु बन सका। तीन ओवरब्रिज एक साथ बनने से शहर के अंदर रोजाना लगने वाले जाम की समस्या में काफी हद तक कमी आई है।