Advertisment

भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद बरेली में हवन और यज्ञ....

ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर सांई मंदिर, श्यामगंज में हवन-पूजन किया गया। पंडित सुशील पाठक ने बताया जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद देश आक्रोशित था। हमारे नागरिक निर्दोष थे।

author-image
Sudhakar Shukla
Screenshot 2025-05-08 103237
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर सांई मंदिर, श्यामगंज में हवन-पूजन किया गया। पंडित सुशील पाठक ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद देश आक्रोशित था। हमारे नागरिक निर्दोष थे। फ़िर भी आतंकियों ने उनको सिर में नृशंसता पूर्वक गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।  यह हमला उन निर्दोष पर्यटकों पर नहीं , देश की संप्रभुता पर था। यह भारतीय पर्यटक अपने जीवन के सबसे खूबसूरत पल बिताने यानि कि हनीमून मनाने पहुंचे थे। आतंकियों ने धर्म के आधार पर लोगों को निशाना बनाते हुए निहत्थे नागरिकों को मौत के घाट उतारा। हमले ने न सिर्फ कई परिवारों का घर उजाड़ दिया, बल्कि बहन-बेटियों की मांग का सिंदूर भी छीन लिया।

 सेना की कार्रवाई पर हमे गर्व..

पंडित सुशील पाठक ने कहा कि सेना की इस कार्यवाही की खबर मिलते ही बरेली ही नहीं, देश में खुशी की लहर है। जगह-जगह मिठाइयां बांटी गईं। देशवासियों ने अपने-m तरीके से सेना को धन्यवाद किया।  बरेली स्थित श्री शिरडी साईं खाटू श्याम सर्वदेव मंदिर में विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने यज्ञ कर पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। फिर मंदिर परिसर गेट पर राहगीरों को मिठाई बांटकर खुशी साझा की।
इस अवसर पर  मनोज भारती, दीनदयाल भट्ट, विजय जयशवाल, आयुष भारती, मुकेश कुमार मिश्रा, गौरव मिश्रा, राजकुमार श्रीमाली, मीना, सोनाक्षी, अनीता समेत अनेक श्रद्धालु मौजूद थे। सबने मिलकर इस ऐतिहासिक जीत का स्वागत करते हुए सेना के साहस की सराहना की।

Advertisment


पंडित सुशील पाठक ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह एक संदेश है कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना की इस निर्णायक नीति ने देश को गौरव और आत्मविश्वास से भर दिया है। यह घटना हमे दिखाती है कि जब बात बहन-बेटियों के सम्मान की हो, तो भारत चुप नहीं बैठता।  दुश्मनों को करारा जवाब देता है।

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment