Advertisment

Bareilly News: चोरी का ट्रैक्टर लेकर उत्तराखंड बेचने जा रहा था, पकड़ा गया, चोरी का ट्रैक्टर बरामद

बरेली के थाना शीशगढ़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सोमवार देर रात पुलिस ने शातिर चोर को चोरी के ट्रैक्टर सहित रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रामरतन पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ट्रैक्टर चोरी कर उत्तराखंड में ऊंचे दामों पर बेचने का काम करता था।

author-image
Sanjay Shrivastav
ट्रैक्टर चोरी
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के थाना शीशगढ़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सोमवार देर रात पुलिस ने शातिर चोर को चोरी के ट्रैक्टर सहित रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रामरतन पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ट्रैक्टर चोरी कर उत्तराखंड में ऊंचे दामों पर बेचने का काम करता था।

मामा-भांजे निकले वाहन चोर, उत्तराखंड में बेचते थे चोरी के वाहन

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि परशुरामपुर मार्ग पर एक व्यक्ति चोरी का ट्रैक्टर लेकर उत्तराखंड के किच्छा उधमसिंह नगर की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर शीशगढ़ पुलिस ने नहर की पुलिया के पास बैरिकेडिंग कर संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की। ट्रैक्टर चालक रामरतन पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन करीब 40 कदम की दूरी पर उसे दबोच लिया गया।

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देते थे चोरी की गाड़ियां

पूछताछ में रामरतन ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह अपने मौसा के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी करता है, और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें उत्तराखंड में बेचता है। उसने यह भी बताया कि किच्छा में उसका मौसा ग्राहक के इंतज़ार में था, जहां यह ट्रैक्टर बेचा जाना था।

बरामद ट्रैक्टर नवाबगंज के इश्तिाक के नाम निकला

पुलिस द्वारा ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की गई तो वह इश्तियाक निवासी नवाबगंज के नाम दर्ज मिला। हालांकि, चेचिस और इंजन नंबर मेल नहीं खा रहे थे। इश्तियाक ने पुलिस को बताया कि उसका ट्रैक्टर सुरक्षित है, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने पहचान छुपाने के लिए फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया था।

Advertisment

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Advertisment
Advertisment