/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/1H32oYB2yl21ZOWSVtFA.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रविवार को थाना बारादरी में नियुक्त समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों का फ्री मेडिकल चेकअप कराया गया। जांच के दौरान शुगर, ब्लड प्रेशर एवं अन्य बीमारियों की जांच की गई।
जांच में कई पुलिस कर्मी शुगर और ब्लड प्रेशर के शिकार मिले
पुलिस कर्मियों का चेकअप वंश हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम ने किया। हेल्थ चेकअप के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों का ब्लड प्रेशर बढ़ा निकला, जिन्हें आवश्यक दवाएं दी गईं। कुछ कर्मचारी पूर्व से शुगर के मरीज पाए गए। उनका भी चेकअप किया गया। कैंप में कुल 75 पुलिस कर्मियों का हेल्थ चेकअप किया गया। इनमें 19 पूर्व से शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीज पाए गए, जिनका ब्लड सैंपल अलग से लेकर संपूर्ण लिक्विड प्रोफाइल जांच के लिए भेजा गया है।
टेंशन बढ़ा रही पुलिस कर्मियों की शुगर और ब्लड प्रेशर का मरीज
काम का दबाव, टेंशन और दिन-रात की भागदौड़ पुलिस कर्मियों को शुगर और ब्लड प्रेशर का मरीज बना रही है। शांति व्यवस्था कायम रखने के चक्कर में पुलिस वालों की नींद भी पूरी नहीं हो पाती। ऊपर से अफसरों के निर्देशों का अनुपालन करने की टेंशन रहती है।