Advertisment

filariasis : इधर स्वास्थ्य विभाग अभियान चला रहा, उधर फाइलेरिया पैर पसार रहा

बरेली में एक तरफ तो स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया के खिलाफ अभियान चला रहा है, दूसरी ओर इसके केस बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में डीएम ने इस पर कई अधिकारियों के पेच कसे।

author-image
KP Singh
फाइेलेरिया बैठक डीएम
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। स्वास्थ्य विभाग की ओर से फाइलेरिया के खिलाफ सर्वजन दवा वितरण अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके फाइलेरिया अपने पैर पसारता जा रहा है। बुधवार को विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में पता चला कि फरीदपुर के दो गांवों में फाइलेरिया के नए केस मिले हैं। डीएम ने वहां विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए।

बैठक में डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की सूची के बारे में जानकारी मांगी। साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने और संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में 10 नए डिलवरी केंद्र बने हैं, जिनमें से 8 डिलवरी केंद्र सक्रिय हैं। बिथरी चैनपुर में विद्युत कनेक्शन की समस्या थी, जिसे दूर कर लिया गया। मुड़िया जागीर में शीघ्र ही प्रसव शुरू हो जाएंगे। डीएम ने एचआईवी, सिफलिस की नियमित जांच करने के निर्देश दिए। 

जौहरपुर हेल्थ वेलनेस एंड सेंटर से नदारद रहती हैं डॉक्टर

Advertisment

समीक्षा के दौरान डीएम को बताया गया कि जौहरपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियुक्त डॉ. वंशिका विगत कई निरिक्षण के दौरान अनुपस्थित पाई गईं। मीटिंग में भी नहीं आती हैं। इस पर डीएम ने डॉ. वंशिका को हटाने और उनके स्थान पर दूसरी डॉक्टर की तैनाती करने को कहा। बाकरगंज में भी डॉक्टर नियुक्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीएम को पता चला कि तीन आशा कार्यकर्ता निष्क्रिय हैं, जिन्हें चिह्नित कर लिया गया है। वहीं सात आशा कार्यकर्ताओं ने ज्वाइन नहीं किया है।

संस्थागत प्रसव के लिए लोगों को जगरूक करें 

बैठक में डीएम ने निर्देश दिए गए कि संस्थागत प्रसव कि संख्या जिन ब्लॉकों में कम है, वहां के एमओआईसी आशा कार्यकर्ता के माध्यम से लोगों को संस्थागत प्रसव कराने के लिए जागरूक करें। मीरगंज, रामनगर और शहर में टीकाकरण कार्य अच्छा हुआ है। अन्य ब्लॉकों से वैक्सीनेशन कराने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। 

Advertisment

लोगों को फाइलेरिया की दवा लेने को जागरूक करें

बैठक में राष्ट्रीय कुष्ठ रोग निवारण कार्यक्रम और फाईलेरिया की समीक्षा की गई। डीएम को बताया गया कि फरीदपुर के दो गावों में फाइलेरिया के केस पाए गए है। वहां विशेष रूप से सतर्कता बरतने और लोगों को दवा लेने के प्रति जागरूक करने के निर्देश डीएम ने दिए। बैठक में सीडीओ जग प्रवेश, सीएमओ डॉ विश्राम सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment