Advertisment

जिन वार्डन ने महाशिवरात्रि पर ड्यूटी की, उनकी दिल खोलकर तारीफ

महाशिवरात्रि के अवकाश के दिन जिन वार्डन ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी की सिविल डिफेंस की बैठक में उन वार्डन की दिल खोलकर तारीफ की गई।

author-image
Sudhakar Shukla
wardens
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। महाशिवरात्रि के अवकाश के दिन जिन वार्डन ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी की सिविल डिफेंस की बैठक में उन वार्डन की दिल खोलकर तारीफ की गई।

आगामी त्योहारों पर सतर्कता बरतने के निर्देश

सिविल डिफेंस सोसायटी के सदस्यों की फरवरी की मासिक बैठक अलखनाथ प्रखण्ड की जिला अस्पताल कार्यालय में उपनियंत्रक राकेश मिश्रा के निर्देशन में सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर की उपस्थिति में डिप्टी डिवीजनल वार्डन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें आगामी त्योहारों पर क्षेत्र में सतर्कता रखने के सम्बन्ध में वार्डनों को निर्देशित किया गया। पोस्ट स्तर पर वार्डनों की भर्ती के लक्ष्य को पूरा करने पर बल दिया गया। पोस्ट स्तर पर चार दिवसीय प्रशिक्षणों के आयोजन पर विशेष रूप से निर्देश दिए गए। पोस्ट स्तर पर अप्रशिक्षित वार्डनों को अति शीघ्र प्रशिक्षित किए जाने पर जोर दिया गया। महाशिवरात्रि पर्व पर विभिन्न मन्दिरों में व शिव बारात में ड्यूटी पर उपस्थित वार्डनों की करतल ध्वनि से प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया गया।

बैठक में विभिन्न पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी

बैठक में स्टाफ आफिसर फायर हरीश भल्ला, आई. सी. ओ. राजीव छाबड़ा, कंवलजीत सिंह, पोस्ट वार्डन अनुकाम शर्मा, विशाल सक्सेना, साबिर हसन खां पोस्ट वार्डन आराक्षित पवन कालरा डिप्टी पोस्ट वार्डन नीतू द्विवेदी, राजेश श्रीवास्तव, सर्वेश मौर्य व समी अहमद सैक्टर वार्डन राजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे। बैठक के समापन से पूर्व डिप्टी डिवीजनल वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर , कार्यालय सहायकों सहित उपस्थित सभी वार्डनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Advertisment
Advertisment