/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/images-2025-08-02-07-17-08.jpg)
हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए भारी वाहनों को रूट डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं शनिवार को कांवड़ियों की भीड़ और बढ़ी तो छोटे वाहनों पर भी पाबंदी लग सकती है। चार अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है। इस दिन से भक्त भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे। इसके लिए बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, शाहजहांपुर व अन्य जिलों से बड़ी संख्या में शिव भक्त ब्रजघाट से गंगाजल लेने पहुंच रहे हैं। वहीं कुछ शिवभक्तों ने गंगाजल लेकर वापस शिवालयों का रुख कर लिया है।
बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन ने कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए हाईवे वनवे कर दिया था। देर रात तक सभी छोटे-बड़े वाहन मुरादाबाद से दिल्ली लेन पर निकाले गए थे। गजरौला में भीषण जाम लगने के कारण तुरंत ही ट्रक, कंटेनर, निजी बस और डीसीएम समेत सभी भारी वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया। अब सभी बड़े वाहन सोमवार की दोपहर तक वैकल्पिक मार्गों से निकाले जाएंगे। इतना ही नहीं यदि कांवड़ियों की भीड़ और बढ़ी तो शनिवार से कार व अन्य छोटे वाहनों के हाईवे पर चलने में पाबंदी लगा दी जाएगी।
भारी वाहनों पर पाबंदी लगा दी
एएसपी अखिलेश भदोरिया ने बताया कि सावन के चौथे सोमवार के लिए बरेली, संभल, चंदौसी, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर के लाखों कांवड़ियों ब्रजघाट से गंगाजल लेने आने लगे हैं। सावन के प्रत्येक सोमवार को शिव का जलाभिषेक किया जाता है। इसके चलते शुक्रवार, शनिवार और रविवार को हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ रहती है। पिछले तीन सोमवार को कावड़ियों की भीड़ कम थी। लेकिन चौथे सोमवार के लिए ज्यादा कांवड़ियों की भीड़ उमड़ रही है। भीड़ बढ़ने पर बृहस्पतिवार की दोपहर से हाईवे को वनवे कर दिया गया था। इसके बाद भारी वाहनों पर पाबंदी लगा दी है। मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन मुरादाबाद और पाकबड़ा से डायवर्ट किए जा रहे हैं। जबकि दिल्ली से मुरादाबाद की ओर आने वाले सभी वाहनों को गढ़मुक्तेश्वर से डायवर्ट किया जा रहा है। अगर भीड़ बढ़ती है तो शनिवार को मुरादाबाद से दिल्ली लेन पर भी वाहनों के संचालन पर पाबंदी लगा दी जाएगी। इसके बाद सभी छोटे-बड़े वाहन वैकल्पिक मार्गों से गुजरेंगे। दोनों लेन पर कांवड़िये चलेंगे।