/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/aYYQcWsv9UlvEParOsDk.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। होली के मद्देनजर कोई भी भारी वाहन शहर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगा। ट्रैफिक डायवर्जन बृहस्पतिवार 13 मार्च को सुबह 10 बजे लागू हो जाएगा, जो शुक्रवार रात 11 बजे तक जारी रहेगा। इसके लिए शहर के सभी एंट्री पॉइंट पर संबंधित थाने और ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी। ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर एसपी ट्रैफिक ने आदेश जारी कर दिया है।
बृहस्पतिवार को शहर में श्रीराम बरात निकाली जाएगी, जो सुबह को मोहल्ला बड़ी बमनपुरी से आरंभ होकर शहर विभिन्न इलाकों में भ्रमण के बाद शाम को समाप्त होगी। श्रीराम बरात के दौरान जबरदस्त रंगों की बौछार होती है। राम बरात जिन रास्तों से गुजरेगी, उस दौरान उधर का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाएगा। शहर में ट्रैफिक डायवर्जन वाले स्थानों पर पुलिस मुस्तैद रहेगी। शुक्रवार 14 मार्च को रंगभरी होली होगी।
बेहद जरूरी होने पर ही वाहन का इस्तेमाल करें: एसपी ट्रैफिक
बरेली के एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल ने बताया कि सभी स्थानों पर संबंधित थाने की पुलिस ट्रैफिक पुलिस के जवान रहेंगे। डायवर्जन के दौरान शहर के लोगों को चाहिए कि वे बेहद जरूरी होने पर ही वाहन का इस्तेमाल करें। सभी शहरी यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें।
यहां से डायवर्ट किए जाएंगे वाहन
दिल्ली और रामपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें जिनको बदायूं की तरफ जाना है झुमका चौराहे से बड़ा बाईपास, नवदिया झादा, फरीदपुर, देवचरा से भमोरा होते हुए निकाले जाएंगे। नैनीताल रोड और पीलीभीत की ओर से आने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें जिनको बदायूं जाना है वे भी इसी मार्ग से आएंगे-जाएंगे।
दिल्ली और रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें हैं जिनको लखनऊ जाना है झुमका चौराहा से बड़ा बाईपास, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, होकर निकलेंगे। इसी तरह लखनऊ की ओर से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होकर गुजरेंगे।
बदायूं की ओर से आने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें जिनको बरेली आना है भमोरा से देवचरा चौराहा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी, ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए आ सकेंगे, जिनका दिल्ली जाना है उन्हें बड़ा बाईपास से दिल्ली की ओर रवाना कर दिया जाएगा।
बदायूं और लखनऊ की ओर से आने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें सेटेलाइट बस स्टैंड आ सकेंगे। दिल्ली की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें मिनी बायपास से इज्जतनगर होकर सैटेलाइट तक आ जा सकेंगी।