Advertisment

आकांक्षात्मक विकास खंडों की प्रगति की समीक्षा बैठक की

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज आकाँक्षात्मक विकास खण्डों की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। इसमें डीएम ने आकाँक्षात्मक विकास खंडों की प्रगति की समीक्षा बैठक की।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
ctr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज आकाँक्षात्मक विकास खण्डों की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई। बैठक में अवगत कराया गया कि आकाँक्षात्मक विकास खण्डों के कुल 50 इंडिकेटर हैं, 26 इंडिकेटर की मासिक रिपोर्ट तैयार होती है तथा बाकी की  त्रैमासिक/ अर्धवार्षिक/वार्षिक रिपोर्ट तैयार होती है। बैठक में अवगत कराया गया कि मार्च के डेटा के अनुसार पांचों आकाँक्षात्मक विकासखंड राज्य एवरेज से ऊपर है। 

लक्ष्य समान फीड कराने के लिए पत्र लिखा गया

कृषि विभाग के इण्डिकेटर एफ पीओ का गठन व मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अंतर्गत विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष अधिक कार्य किया गया है लेकिन आकाँक्षात्मक विकास खण्डों के पोर्टल पर लक्ष्य अलग फीड है इस कारण रैक प्रभावित हैं लक्ष्य समान फीड कराने के लिए पत्र लिखा गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ओडीएफ प्लस के अंतर्गत बड़ी संख्या में शौचालय बनाये गए हैं लेकिन लोग इनका  प्रयोग करें इस दृष्टि से भी जागरूक किया जाए। बैठक में अवगत कराया गया है कि जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत हाउस होल्ड वॉटर कनेक्शन में विकास खण्ड शेरगढ़ व फतहेगंज पश्चमी की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। रिवाल्विंग फंड में मात्र विकास शेरगढ़ को छोड़कर अन्य आकाँक्षात्मक विकास खण्डों की स्थिति सही पायी गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामान को विक्रय हेतु मार्केट  उपलब्ध कराया जाए। वन ब्लाक वन प्रोजेक्ट पर भी ध्यान देते हुए इकनौमी को बढ़ाने का प्रयास किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, समस्त खण्ड विकास सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment