बिजली सप्लाई, Photograph: (इंटरनेट मीडिया )
आंधी बारिश में शहर से लेकर देहात तक बिजली आपूर्ति ठप हो गई। नगरीय क्षेत्रों के साथ दर्जनों गांव प्रभावित हो गए हैं। रविवार रात एक बजे से बिजली ने शहर की जनता को रूलाना शुरू कर दिया था। इस दौरान पूरे शहर की आपूर्ति को बंद कर दिया गया,
दुर्गानगर उपकेंद्र से जुड़े बनखंडीनाथ फीडर पर रात 10:30 बजे गई बिजली चार घंटे बाद सुचारू हो सकी। इसी तरह शाहादाना उपकेंद्र से जुड़े फीडरों पर शाम तक बिजली आती-जाती रही और रात को करीब आठ बजे बंच केबल जलने कुतुब शाह की जियारत, कांकरटोला, घेर जाफर खां, बजरिया इनायत गंज इलाके में आपूर्ति बाधित रही। वहीं सुरेश शर्मा नगर में ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली आपूर्ति बाधित रही।
हरूनगला उपकेंद्र से जुड़ी अंडरग्राउंड लाइन में फाल्ट होने के कारण भरतौल चौराहा समेत भरतौल गांव, आशियाना, खुशबु इनकलेव व कब्रिस्तान फीडर की सप्लाई बाधित हो गई। दोपहर एक बजे से गई बिजली देर रात तक सुचारू नहीं हो सकी थी। वहीं इस दौरान कई भाजपाईयों ने हरूनगला उपकेंद्र पहुंचकर इस पर नाराजगी जताई। बिजली निगम के कर्मचारी अंडरग्राउंड फाल्ट को तलाशने में जुटे हुए थे।
गांव में बिजली संकट बना रहा
भुता के मुरारपुर के पास तार टूटने से भुता कस्बे समेत पडोली दौलतपुर, करेना ,सुनाहा, मुरारपुर, सिमरा, बहोर नगला, खरदह, गजनेरा, राघवपुर गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। देर शाम करीब पांच बजे भुता कस्बे की आपूर्ति तो सुचारू हो गई लेकिन गांव में बिजली संकट बना रहा। मीरगंज में आंधी व बारिश के कारण एक घंटे के लिए सप्लाई बाधित हो गई। टाउन में ट्रांसफॉर्मर पर सुधार कार्य होने के कारण, कुछ मोहल्लों में अस्थायी बिजली बाधित रही। जेई करुणेश मिश्रा के मुताबिक ट्रांसफार्मर पर नए फ्यूज और केबिल लगाने का काम किया जा रहा है। जाफरपुर विद्युत उपकेन्द्र से सुबह आठ बजें से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। लाइनमैन के मुताबिक 33 हजार केवीए की लाइन रिछा में फाल्ट आने की वजह से दोपहर एक बजे आपूर्ति बाधित रही। इसी बहेड़ी के नगरीय क्षेत्र में बारिश के दौरान तीन घंटे सप्लाई बाधित रही। सप्लाई चालू होने पर 33केवी लाइन में फाल्ट हो गया। इस दौरान एक घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही।