Advertisment

बरेली जोन में हाईअलर्ट, नेपाल बॉर्डर पर विशेष निगरानी

एडीजी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में समीक्षा में सभी कप्तानों को जारी किए निर्देश जोन भर में चल रहे सभी निर्माण कार्यों की समीक्षा, तेजी लाने के निर्देश।

author-image
Sanjay Shrivastav
High alert
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। अलविदा की नमाज, ईद और नवरात्र के मद्देनजर बरेली जोन में हाईअलर्ट घोषित किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रमित शर्मा ने शुक्रवार 21 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। एडीजी ने निर्देश दिया कि सुरक्षा इंतजाम, अपराध नियंत्रण में किसी तरह की कोतवाली न बरती जाए। नेपाल बॉर्डर और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाए।

एडीजी ने दिए निर्देश: संवेदनशील इलाकों में रखे विशेष सतर्कता

एडीजी रमित शर्मा ने निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए त्योहार रजिस्टर का अवलोकन जरूरी है। संवेदनशील इलाकों और विवादित स्थलों को चिह्नित कर वहां पुलिस की मुस्तैदी बढ़ाई जाए। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष गश्त लगाई जाए, ताकि किसी तरह की सांप्रदायिक घटना न हो। सभी प्रमुख मंदिरों, मस्जिदों और मेला स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं। सोशल मीडिया और अपराध नियंत्रण पर कड़ी निगरानी रहे। सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। किसी भी आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट का तुरंत खंडन किया जाए। अवैध शराब की बिक्री और बनाने पर रोक लगाने को विशेष अभियान चलाया जाए। 

Advertisment

रंजिशन हत्या के मामलों में निरोधात्मक कार्रवाई करें

रंजिशन हत्याओं और धार्मिक भावनाओं से जुड़े मामलों की समीक्षा कर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। गंभीर अपराधों जैसे हत्या, लूट और डकैती की घटनाओं पर वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचें। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और इन्हें जनपद के कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। संवेदनशील जुलूस मार्गों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। जुलूसों और शोभायात्रा के दौरान रूफटॉप ड्यूटी और सादे कपड़ों में पुलिस बल तैनात किया जाए।

नई तकनीकों का अधिकतम उपयोग करें अधिकारी

Advertisment

तीन नए कानूनों को प्रभावी बनाने के लिए सभी विवेचकों को स्मार्टफोन वितरित किए जाएं। पुलिस को हाईटेक बनाकर अपराध नियंत्रण को और मजबूत किया जाए। सभी पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नई तकनीकों का अधिकतम उपयोग करें। जनसुनवाई के दौरान जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। न्यायालय द्वारा जारी सभी सम्मन और वारंट का तामील सुनिश्चित किया जाएगा।

बरेली जोन में 7461 नए आरक्षियों को दिए जाएगा प्रशिक्षण 

बरेली जोन में कुल 7461 नए आरक्षियों की भर्ती हुई है, जिनका प्रशिक्षण जल्द शुरू होगा। इनमें पुरुष आरक्षी 5968 और महिला आरक्षी 1493 शामिल हैं। बरेली जिले में 1473, बदायूं में 1219, पीलीभीत में 657, शाहजहांपुर 1062, संभल 710, बिजनौर 1181, अमरोहा 286, मुरादाबाद 514 और रामपुर में 359 पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी। नए आरक्षियों का उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। प्रशिक्षण केंद्रों में आवास, भोजन, शौचालय और अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था पूरी की जाएगी।

Advertisment

अवैध वाहन और टैक्सी स्टैंड हटाने को चलेगा अभियान

अवैध वाहनों और टैक्सी स्टैंड हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में निगरानी बढ़ाई जाए। प्रमुख सड़कों और संवेदनशील स्थानों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जाए।

Advertisment
Advertisment