Advertisment

तीन दिवसीय आला हजरत उर्स और महारानी गंगा शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त

कल से होने वाले तीन दिवसीय आला हजरत उर्स और महारानी गंगा शोभायात्रा से शहर में सुरक्षा सख्त कर दी गई है। इसके मद्देनजर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

author-image
Sudhakar Shukla
आला हजरत उर्स के मद्देनजर मार्गों का निरीक्षण करते अधिकारी

आला हजरत उर्स के मद्देनजर मार्गों का निरीक्षण करते अधिकारी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

16 जोनल, 56 सेक्टर और 28 मजिस्ट्रेटों की तैनाती 

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता।  

 जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आला हजरत उर्स एवं माँ गंगा महारानी शोभायात्रा के आयोजन के संबंध में मीटिंग हुई। इसके बाद शहर तीन दिवसीय आला हजरत उर्स और महारानी गंगा शोभायात्रा की ड्यूटी में लगाए जाने वाले अधिकारियों की घोषणा की गई। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय छोड़कर न जाए। किसी आम नागरिक को दिक्कत होने पर वह प्रशासन के कंट्रोल रुम में सूचना दे सकता है। 

18 से 20 अगस्त तक चलेगा आला हजरत उर्स 

हर साल की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय आला हजरत का उर्स 18 अगस्त से प्रारंभ होगा।  20 अगस्त को उर्स का समापन होगा। मॉ गंगा महारानी की शोभायात्रा 19 अगस्त को निकलेगी। इसके शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। दोनों तरह के आयोजन को सफल बनाने के लिए चार सुपर और आठ सामान्य जोन बनाए गए हैं। इनमें 16 ज़ोनल मजिस्ट्रेट, 28 मजिस्ट्रेट और 56 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं। मजिस्ट्रेटो के साथ बैठक करके उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए हैं।

 कंट्रोल रुम में इन नंबरों पर दें जानकारी 

 प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि आम नगारिक अगर किसी तरह की दिक्कत महसूस करें तो वह नीचे दिए गए कंट्रोल रुम के नंबरों पर सूचना दे सकते हैं। कंट्रोल रुम में आने वाले फोन काल्स की समस्याओं का समाधान संबंधित अधिकारी तुरंत करेंगे। डीएम ने कहा कि सभी अफसर अपने ड्यूटी प्वाइंटस को पहले से ही अनिवार्य रुप से देख लें। यदि किसी मजिस्ट्रेट को अपनी ड्यूटी पर किसी प्रकार की समस्या आती है तो वह कन्ट्रोल रुम नम्बर 5812428183 या फिर 5812422202 पर भी काल करके जानकारी दें सकता है। दोनों त्योहारों पर शहर में भीड़ की अधिकता रहेगी। ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारी  भ्रमणशील रहें।

गैर हाजिर अफसरों पर होगी कार्रवाई 

 डीएम ने कहा कि जो भी अफसर इस महत्वपूर्ण मीटिंग में नहीं आए। उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा डीएम ने यह भी कहा कि कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़कर न जाए। अगर बिना अनुमति मुख्यालय छोड़कर कोई अफसर चला गया तो वह कार्रवाई के लिए तैयार रहे। अनुपस्थित अधिकारियों पर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिये गए। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि 18, 19 और  20 अगस्त को आला हजरत का उर्स है। उसमें देश विदेश से बड़ी संख्या में अकीदतमंद बरेली आते हैं। उनको किसी तरह की असुविधा न होने पाए। संबंधित अफसर समय रहते उबड़ खाबड़ मार्गों की मरम्मत करा लें। 

19 अगस्त को निकलेगी गंगा महारानी शोभायात्रा 

Advertisment

डीएम ने कहा कि 19 अगस्त को माँ गंगा महारानी की शोभायात्रा भी निकलेगी। उसमें भी अच्छी खासी संख्या में भक्त एकत्रित होते हैं। दोनों आयोजनों को भली प्रकार सम्पन्न कराना प्रशासन का उद्देश्य है। इसके लिए दो पालियो में ड्यूटी लगाई गयी है। कोई भी मजिस्ट्रेट अपना ड्यूटी स्थल को तब तक न छोड़ें, जब तक दूसरा मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर न आ जाए। इस बात का ध्यान रखा जाये कि जो भी बैनर होर्डिंग लगाए जाएं, वो इस ऊंचाई पर लगें कि शोभायात्रा में व्यवधान उत्पन्न न करें। मजिस्ट्रेट आम नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार करें। ताकि ज़ब बाहर से आने वाले अतिथि यहाँ से अपने क्षेत्र में जाये तो यहाँ की व्यवस्थाओ और सौहाद्र की प्रशंसा करें।

गोशालाओं का नियमित निरीक्षण करें एसडीएम और बीडीओ 

 जिलाधिकारी ने कहा कि आपने जिस तरह मोहर्रम, कांवड़ यात्रा जैसे महत्वपूर्ण पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया है। उसी प्रकार से यह पर्व भी शान्तिपूर्ण व सौहाद्रता से सम्पन्न कराएं। उपजिलाधिकारियों और खण्ड विकास अधिकारियो कहा कि आप गौशालाओं का निरीक्षण लगातार करके वहां व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) संतोष सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, , परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए, डी.सी. मनरेगा, सहित उपजिलाधिकारी, नामित मजिस्ट्रेट उपस्थित उपस्थित थे। 

Advertisment
Advertisment