/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/RRu8saTSMQV2xwaw2GQ1.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली जिले के सुभाष नगर थाना इलाके में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की परीक्षा देने जा रही 14 वर्षीय छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर थाना सुभाष नगर पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पिता के अनुसार उनकी बेटी का साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज में सेंटर पड़ा था। परीक्षा देने जाते वक्त आरोपी रास्ते से उसे जबरन कार में डालकर ले गए। छात्रा के पिता की तहरीर पर सुभाषनगर पुलिस ने पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
परीक्षा देने निकली थी छात्रा, रास्ते से अगवा
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करगैना में रहने वाले युवक ने बताया कि सात मार्च को सुबह साढ़े 7 बजे उनकी 14 वर्षीय बेटी घर से परीक्षा केंद्र जाने के लिए निकली थी। रास्ते में पड़ोस में रहने वाले शेरी टमटा के दो बेटे शौर्य सक्सेना, संकल्प सक्सेना और पत्नी प्रीती सक्सेना और दो अज्ञात युवक उनकी बेटी को जबरना गाड़ी में डालकर अगवा कर ले गए। मामले में सुभाषनगर पुलिस ने शेरी टमटा, सौर्य, संकल्प, प्रीती और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। है।
तलाश के दौरान चला अपहरण का पता
पिता ने कहा कि उन्हें डर है कि आरोपी उनकी बेटी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। वह कई दिनों से बेटी की तलाश कर रहे थे। इस दौरान उन्हें पता चला कि आरोपियों ने उसे अगवा कर लिया है। इस वजह से वह अंग्रेजी की परीक्षा भी नहीं दे सकी। इससे उसका साल भी खराब हो जाएगा।