/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/30/Zyj1RlL8Cm0QF1hbtg4B.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित स्टेडियम प्रीमियर क्रिकेट लीग 2025 का बृहस्पतिवार को आगाज हुआ। इसमें पहला मुकाबला स्टेडियम टाइगर्स और स्टेडियम चैलेंजर्स के बीच हुआ। मुकाबले में स्टेडियम टाइगर्स ने 35 रनों से जीत दर्ज की। हिमांशु ने इसमें 60 रनों का योगदान दिया। इस दौरान स्टेडियम टाइगर्स के कप्तान कुशाग्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। स्टेडियम टाइगर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 125 रन बनाए। हिमांशु ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रनों का योगदान दिया। स्टेडियम चैलेंजर्स के उमंग ने चार ओवरों में 25 रन देकर चार विकेट चटकाए।
चैलेंजर्स की टीम 17.4 ओवरों में 90 रनों पर ही ढेर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चैलेंजर्स की टीम 17.4 ओवरों में 90 रनों पर ही ढेर हो गई। जुनैद ने 15 गेंदों में 20 रन बनाए। स्टेडियम टाइगर्स के विवान गंगवार ने चार ओवरों में 28 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए। 60 रनों की पारी खेलने के लिए स्टेडियम टाइगर्स के हिमांशु को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच स्टेडियम पैंथर्स और स्टेडियम रॉयल्स के मध्य खेला गया। इसमें स्टेडियम रॉयल्स ने आठ विकेट से विजय हासिल की। मुकाबले में पैंथर्स के कप्तान असद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम 16.1 ओवर में मात्र 70 रनों पर ही ढेर हो गई। इसमें शिवम राठौड़ ने 23 गेंदों पर 14 रन बनाए। स्टेडियम रॉयल्स की ओर से अर्शल ने दो ओवरों में 10 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम ने दो विकेट खोकर 10.4 ओवरों में लक्ष्य को पूरा कर लिया। विपिन ने 35 गेंदों पर 35 रन बनाए। स्टेडियम पैंथर्स के लिए असद और शिवांग ने एक-एक विकेट लिया। स्टेडियम रॉयल्स के अर्शल को दो ओवरों में 10 रन देकर तीन विकेट झटकने के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव, मयंक यादव, वरिष्ठ खिलाड़ी माजिद हसन खान और शिवकुमार राठी आदि लोगों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर मो. कमर, अमित कुमार यादव, मो. जीशान, मनोज सागर उपस्थित रहे। टूर्नामेंट आयोजक नितेश भारद्वाज ने बताया कि शुक्रवार को सुबह सात बजे से मुकाबले खेले जाएंगे।