Advertisment

हिंदी दिवस : आयुष मंत्रालय में हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य बनने पर दक्ष शर्मा का अभिनंदन

हिंदी दिवस पर हुए समारोह में केंद्रीय आयुष मंत्रालय में हिदी सलाहकार समिति के सदस्य दक्ष शर्मा पाराशर का अभिनंदन किया गया। दक्ष शर्मा ने हिंदी को अपनेपन की भाषा बताया।

author-image
Sudhakar Shukla
हिंदी दिवस पर आयुष मंत्रालय में सलाहकार समिति के सदस्य दक्ष शर्मा पाराशर का अभिनंदन

हिंदी दिवस पर आयुष मंत्रालय में सलाहकार समिति के सदस्य दक्ष शर्मा पाराशर का अभिनंदन

बरेली,वाईबीन संवाददाता

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की ओर से बिहारीपुर खत्रियान स्थित सभागार में हुए समारोह में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय में हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य बनने पर दक्ष शर्मा पाराशर का मोतियों की माला पहनाने के बाद उनको स्मृति चिन्ह् और पगड़ी भेंटकर अभिनंदन किया गया। शहर के समाजसेवियों ने दक्ष शर्मा पाराशर के समाजहित में किए गए योगदान की सराहना की और उनको गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग समेत समाज के हर वर्ग का सच्चा हितैषी बताया। दक्ष शर्मा के अभिनंदन समारोह में ब्राम्हण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी,  मंडल महामंत्री विशाल शर्मा, जिलाध्यक्ष संजीव अवस्थी के अलावा वरिष्ठ समाजसेवी और भाजपा नेता मनोज थपलियाल मौजूद थे।  

हिंदी दिवस पर हुए सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए आयुष मंत्रालय में हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य दक्ष शर्मा पाराशर ने कहा कि हिंदी केवल हम भारतीयों की नहीं बल्कि पूरे संसार की भाषा है। हिंदी में बोलने से अपनापन महसूस होता है। हमारे देश के अंदर जो भी हिंदी बोलता और सुनता है, वह उन सबके लिए आत्मगौरव का क्षण होता है। हिंदी बोलने और सुनने से एक दूसरे के प्रति लगाव स्वत : ही उत्पन्न हो जाता है। प्रत्येक राजनीतिक दल के नेताओं को एकमत होकर हिंदी की समृद्धि के लिए काम करना चाहिए। अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी ने प्रत्येक भारतवासी नागरिक से आग्रह किया कि वो अगली जनगणना में हिंदी को अपनी मातृभाषा लिखवायें ताकि राष्ट्र भाषा होने का दबाव राजनेताओं पर पड़े और हिंदी राष्ट्रीय भाषा घोषित हो सके। उन्होंने हिंदी भाषा के सम्मान में हिंदी गीत प्रस्तुत किया। वह इस तरह था कि " सबसे आसान है, सबको वरदान है - हिंदी की सबसे अच्छी ये पहचान है " सुनाकर वातावरण हिंदी मय कर दिया। कार्यक्रम का संचालन और सभी का आभार मंडल महामंत्री विशाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में संजीव अवस्थी, मनोज थपलियाल, दीपक शर्मा, ज्ञानेंद्र पचौरी, आलोक शंखधार  , अनिल शर्मा, अलका त्रिवेदी राकेश शर्मा, प्रभात शर्मा आदि अनेक लोग उपस्थित थे। 

Advertisment
Advertisment