Advertisment

राजनीति में आगे बढ़ाने के लिए कड़ी से कड़ी जोड़ी जाए, संजय सक्सेना

कायस्थ चेतना मंच के तत्वावधान में होली मिलन समारोह एवं नव संवत्सर 2082 के शुभ अवसर की पूर्व संध्या पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

author-image
Shivang Saraswat
Holi Milan Samaroh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

कायस्थ चेतना मंच के तत्वावधान में होली मिलन समारोह एवं नव संवत्सर 2082 के शुभ अवसर की पूर्व संध्या पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह भव्य समारोह शनिवार शाम 7 बजे आयोजित हुआ। जिसमें समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गणेश वंदना से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और भगवान श्री चित्रगुप्त वंदना से हुई। जिसे अनिता मुकेश, अनुराधा सक्सेना, वंदना वर्मा और जया सक्सेना ने प्रस्तुत किया। इसके बाद "आज बिरज में होली रे रसिया" भजन पर सभी उपस्थित लोग झूम उठे और राधा-कृष्ण की झांकी के साथ फूलों की होली खेली गई।

Advertisment

संवत्सर 2082 पर विशेष उद्बोधन

संस्था के संरक्षक एवं रोटरी गवर्नर राजेन विद्यार्थी ने नव संवत्सर पर अपना उद्बोधन देते हुए बताया कि भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होता है और यह एक प्राचीन परंपरा है। उन्होंने बताया कि विक्रम संवत की स्थापना राजा विक्रमादित्य ने की थी और इस संवत्सर का नाम "सिद्धार्थ" रखा गया है। उन्होंने सनातन धर्म की परंपराओं को भव्य रूप से मनाने का आह्वान किया।

कायस्थ समाज की बढ़ती राजनीतिक भागीदारी

Advertisment

अध्यक्ष संजय सक्सेना ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी के चार महानगर अध्यक्ष कायस्थ समाज से हैं बरेली, अयोध्या, प्रयागराज, गोरखपुर उन्होंने कहा कि समाज जब संगठित होगा, तभी राजनीतिक पहचान मजबूत होगी।

संगीत और भजन संध्या

पार्षद शालिनी जौहरी ने एक भजन प्रस्तुत किया।

Advertisment

पूर्व पार्षद सुधा सक्सेना, अनुपम चमन और चमन सक्सेना ने नृत्य कर उत्सव को और भी उल्लासमय बना दिया।

चमन सक्सेना ने कहा कि अब समय आ गया है कि कायस्थ समाज उच्च पदों पर आसीन हो और विधानसभा में परचम लहराए।

सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति

इस भव्य आयोजन में समाज के कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे –

संजय सक्सेना (SDM हरदोई), संदीप इंद्रबाल (प्राचार्य, एसबी इंटर कॉलेज), अमित सक्सेना बिंदू, अविनाश सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, वी के सक्सेना, अशोक सक्सेना, पी के सक्सेना, राजेश प्रकाश, वंदना प्रकाश, चंद्रभूषण शील, पूजा सक्सेना, संजय सक्सेना (संजू), विजय सक्सेना, राजीव सक्सेना, रचना सक्सेना, एकता सक्सेना, संगीता सक्सेना, प्रतिभा जौहरी, पंकज जौहरी, अनुजकांत जी, अजय सक्सेना, मनीष माथुर, अंतरिक्ष सक्सेना, अंकुर सक्सेना, स्वाती सक्सेना, कामिनी सक्सेना।

समारोह का समापन

कार्यक्रम के अंत में समाज की एकता, राजनीतिक जागरूकता और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस भव्य आयोजन ने कायस्थ समाज को एक सूत्र में पिरोने का संदेश दिया और सद्भाव एवं उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

Advertisment
Advertisment