/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/13/WN4Kuyv1aWZHGqbgygjj.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। सुदृढ़ शक्ति फाउंडेशन की ओर से जेल परिसर में बृहस्पतिवार को होली उत्सव का आयोजन किया। इस दौरान महिला बंदियों के साथ राधा संकीर्तन का आयोजन किया गया और फूलों की होली खेली गई। इससे जेल परिसर में भक्तिमय माहौल बन गया।
बंदियों ने भक्ति संगीत, कीर्तन और नृत्य में भाग लिया
कार्यक्रम के दौरान महिला बंदियों ने भक्ति संगीत, कीर्तन और नृत्य में भाग लिया, जिससे उनके चेहरे पर खुशी और शांति के भाव दिखे। सुदृढ़ शक्ति फाउंडेशन की संस्थापक ने कहा कि उनका उद्देश्य जेल में रहने वाली महिलाओं को खुशियां देना और उन्हें मानसिक और आध्यात्मिक शांति प्रदान करना है।
इसे भी पढ़ें-कैंट में शोभायात्रा निकाली, राजेंद्रनगर में खेली गई फूलों से होली
जेल प्रशासन ने कार्यक्रम की सराहना की
इस आयोजन के जरिए महिला कैदियों को सामाजिक पुनर्वास और सकारात्मक ऊर्जा का अहसास कराने की कोशिश की गई। फूलों की होली खेलकर उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और कुछ समय के लिए जेल की सीमाओं को भूलकर आनंद में डूब गईं। जेल प्रशासन और महिला कैदियों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों की इच्छा जताई।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)