/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/zuulZIHmuqRQ7471rPoq.jpg)
मीरगंज की साप्ताहिक बाजार में अक्सर आपने लोगों के मोबाइल को गुम होते तो देखा होगा, शायद ही कोई सौभाग्य शाली होगा जिसका मोबाइल वापस मिलता हो। भैसोड़ी के कपड़ा व्यापारी केहरी सिंह ने मोबाइल वापस कर ईमानदारी की मिशाल पेश की।
हुआ यूँ ही मीरगंज के गांव अजमतगंज के रहने वाले वीरेंद्र पुत्र ठाकुर दास रविवार को मीरगंज की साप्ताहिक बाजार में शादी की खरीददारी करने आये थे। वीरेंद्र को पता ही नहीं चला कि कब उसका वीवो मोबाइल गिर गया।
पैरों तले ज़मीन खिसक गयी
बेचारे वीरेंद्र को ज़ब मोबाइल के गुम होने की जानकारी लगी, उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गयी। मोबाइल मीरगंज की साप्ताहिक बाजार में कपड़ा बेचने वाले भैसोड़ी के रहने वाले केहरी सिंह पुत्र भजन लाल को मिला। ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुये केहरी सिंह ने वीरेंद्र को मोबाइल वापस कर दिया। हालांकि वीरेंद्र ने केहरी सिंह को उनकी ईमानदारी के बदले कुछ नकद धनराशि देने की कोशिश की पर केहरी सिंह ने उसे लेने से साफ इंकार कर दिया। बरेली की आवाज केहरी सिंह जैसे ईमानदार व्यक्ति को दिल से सलाम करता हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं।