/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/8OfS0Cbc3WvzAOXEoCug.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटरा चांद खां निवासी एक व्यक्ति ने दंपति और सुभाषनगर इलाके के ऊंचा गांव में रहने वाले उनके रिश्तदेार के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने मकान का सौदा करके वादी से 25 हजार रुपये ले लिए, लेकिन मकान का बैनामा नहीं कराया। रकम वापस मांगने पर आरोपी धमकियां दे रहे हैं। बारादरी पुलिस ने आईजी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है।
60 लाख रुपये में हुआ था मकान का सौदा
मोहित गुप्ता बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटरा चांद खां के रहने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार मोहित ने उन्हीं के मोहल्ले में रहने वाले राजकुमार यादव से 6 नवंबर 2024 को 115 वर्गगज के मकान का सौदा 60 लाख रुपये में तय किया था। यह सौदा दिलीप कुमार के जरिए हुआ था। मोहित ने 25 लाख रुपये भी दे दिए थे। बावजूद इसके राजकुकार ने मकान का बैनामा नहीं कराया गया। उन्होंने अपने रुपये मांगे तो राजकुमार और उनकी पत्नी ने उनके घर और परचून की दुकान पर आकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
आईजी के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर
मोहित का कहना है कि आरोपी दबंग हैं। उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यदि उनकी हत्या जाती है तो इसके जिम्मेदार राजुकार, उनके साले मनीष यादव उर्फ बाबू निवासी ऊंचा गांव होंगे। उनके तहरीर देने पर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस पर मोहित ने आईजी से शिकायत की। आईजी के निर्देश पर बारादरी थाने में आरोपी राजकुमार यादव, उनकी पत्नी शीतल यादव और साले मनीष यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।