/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/xsNizvoxelwEtpvuf2Ym.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे किनारे रजऊ परसपुर गांव के पास स्थित गैस गोदाम में सोमवार दोपहर भीषण आग लगने से हुए तेज धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। आग के बीच लगभग 400 गैस सिलेंडर फटे होंगे, जिससे गोदाम की छत उड़ गई और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। फटे सिलिडरों के टुकड़े करीब पांच सौ मीटर दूर तक खेतों में जा गिरे। हादसा इतना भयावय था कि ग्रामीणों का कलेजा कांप उठा। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
बिथरी चैनपुर इलाके में हुआ भीषण हादसा
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव राजऊ परसपुर से करीब एक किमी दूरी पर महालक्ष्मी गैस एजेंसी का गोदाम है। बताते हैं कि सोमवार को गोदाम में सिलेंडर से भरा ट्रक उतारने के लिए खड़ा था। दोपहर करीब एक बजे ट्रक के इंजन में आग लग गई। वहां मौजूद चौकीदार चौकीदार दिनेश शुक्ला ट्रक चालक ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे।
सिलिंडर लदे ट्रक के इंजन से उठी चिंगारी से भड़की आग
आग नहीं बुझी तो दोनों रजऊ परस्पुर गांव की ओर भागे। चौकीदार के मुताबिक पहले ट्रक में लदा सिलेंडर फटा, जिसके बाद गोदाम में आग लग गई और एक के बाद एक करके धमाके होने लगे। गैस गोदाम के अंदर हो रहे धमाके और आग की लपटें उठती देख ग्रामीण घबरा गए। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा लग रहा था मानों ज्वालामुखी फटा हो। धमाकों की गूंज और आग की लपटें बढ़ती ही जा रही थीं।
गोदाम से 500 मीटर दूर तक खेतों में जा गिर सिलिंडरों के टुकड़े
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ बिथरी चैनपुर पुलिस मौके पर जा पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने की कोशिश की। मगर धमाका की वजह से आग बढ़ना खतरे से खाली नहीं था। घटना इतनी विकराल थी कि बमों की तरह सिलेंडरों के टुकड़े 500 मीटर दूर तक खेतों में गिर रहे थे। कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत करके मोबाइल से घटना के वीडियो बना लिए। बताते है कि महालक्ष्मी गैस एजेंसी सोमवार को बंद रहती है। गोदाम पर चौकीदार और ट्रक चालक ही थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। गोदाम आबादी से काफी दूर है, जिससे जनहानि होने से बच गई।
अनलोडिंग के लिए गोदाम में खड़ा था ट्रक
एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने बताया कि गांव रजऊ परसपुर के बाहर महालक्ष्मी गैस एजेंसी है। दोपहर करीब 12 बजे सिलिंडर से भरा ट्रक यहां आया था, जिसमें करीब 400 सिलिंडर लदे थे। अनलोडिंग के लिए ट्रक गोदाम के अंदर खड़ा था। इसी दौरान धमाके साथ आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।