/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/MCXJ0kpulTq0YDUsHuHX.jpeg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
कैंट क्षेत्र में सैन्य मुख्यालय यूबी एरिया से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने सीएसडी गेट के पास से 100 मीटर की संचार लाइन चोरी कर ली। यह केबल न्यू बर्ड वुड लाइन की ओर जा रही थी। लगातार तीसरी बार केबल चोरी होना बड़ी चूक है। सेना ने इसको लेकर नाराजगी जताई है। कैंट थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैंट क्षेत्र बेहद सुरक्षित इलाका माना जाता है। इसके बाद भी चोरों ने सेना मुख्यालय के पास से 50 पेयर की 100 मीटर लंबी जेली फील्ड केबल चोरी कर ली। यह घटना 13 अप्रैल को हुई। इसके बाद से सैन्य मुख्यालय उत्तर भारत क्षेत्र में सेना की संचार व्यवस्था चरमराई हुई है।
सुरक्षा के लिहाज से भी बड़ी चूक
वैकल्पिक रूप से संचार साधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सेना ने गंभीरता दिखाते हुए पुलिस को शिकायत भेजी है। इसमें कहा गया है कि केबल चोरी होने से बरेली सैन्य स्टेशन का जरूरी संचार ठप हो गया है। सेना की 4 कम्पनी सी कॉम्पोजिट सिग्नल रेजीमेंट ने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि बार-बार संचार केबल चोरी होने से सेना का कामकाज प्रभावित हो रहा है। यह सुरक्षा के लिहाज से भी बड़ी चूक है।सेना ने यह सवाल भी उठाया है कि भारी-भरकम केबल बिना सुनियोजित योना के चोरी करना संभव नहीं है। इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।