/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/2PEA6Y5TlsrW2M7udUuB.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के गांव रहमानपुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां रहने वाले एक युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को लोहे की फुंकनी, नल के हत्थे और लाठी से बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया। पीड़ित महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। पीड़िता के पिता ने थाना कैंट थाने में पीड़िता के पति और उसके दो दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कैंट थाना क्षेत्र का मामला, 10 वर्ष पहले हुई थी महिला की शादी
पीड़िता महिला यशोदा की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व सोमपाल पुत्र भगवानदास निवासी रहमानपुर से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही यशोदा को उसका पति सोमपाल और गांव के दो आरोपी अमर सिंह पुत्र नन्हें और भूरेलाल पुत्र रामलाल मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। उनकी हरकतों से परेशान होकर यशोदा ने इससे पहले मुकदमा भी दर्ज करया था, लेकिन समाज के कुछ लोगों के हस्तक्षेप करके दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था।
पीड़ित महिला जिला अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक
बरेली के थाना शाही क्षेत्र के गांव ज्वालापुर निवासी पीड़िता के पिता दुर्गा प्रसाद ने बताया कि 01 मई की रात करीब 10 बजे पति सोमपाल और उसके साथी अमर सिंह एवं भूरेलाल ने यशोदा पर हमला बोल दिया। सोमपाल के हाथ में लोहे की फुंकनी, अमर सिंह पर नल का हत्था और भूरेलाल लाठी पर लाठी थी। तीनों ने मिलकर यशोदा को बेहरमी से पीटा। इससे यशोदा का सिर फट गया, शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जिससे खून से लथपथ होकर वह जमीन पर गिर गई।
पीड़िता की हत्या करने की नियत से किया गया हमला
घटना की सूचना मिलने के बाद रहमानपुर गांव पहुंचे मायके वालों ने यशोदा को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत अत्यंत गंभीर बताई है। पिता का आरोप है कि हमलावर यशोदा की हत्या कर देना चाहते थे, लेकिन वह किसी तरह बच गई। हमलावरों ने धमकी दी कि यदि कोई बीच में आया तो उसका भी यही हाल करेंगे।
पिता ने पीड़िता के पति समेत तीन पर लिखाई रिपोर्ट
पीड़िता के पिता दुर्गा प्रसाद की ओर से थाना कैंट में आरोपी सोमपाल, अमर सिंह और भूरेलाल के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी अमर सिंह और भूरेलाल के खिलाफ पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
bareilly news | bareilly updates