/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/pmYQUlA5l4VVk7FsjaTN.jpeg)
डाॅ रणविजय सिंह यादव, प्रिंसिपल छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज फरीदपुर
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
गुरुनानक खालसा इंटर कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरिशंकर का अपने ही कॉलेज के प्रिंसिपल कवलजीत सिंह से आउटडोर ऑफिस के एसी की दिशा बदलने को लेकर विवाद हो गया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरिशंकर का आरोप है कि प्रधानाचार्य ने उनसे पहले अभद्रता की। फिर छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज फरीदपुर के प्रिंसिपल डॉ रणविजय सिंह यादव को उसका नंबर दे दिया। छत्रपति शिवाजी इं का के प्रिंसिपल डॉ़ यादव ने फोन पर उससे कहा कि डायरेक्टर से अपने कॉलेज में अटैच करवाकर उससे घास छिलवाएंगे। इस मामले में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरिशंकर ने प्रिंसिपल डॉ़ रणविजय सिंह यादव के खिलाफ सुभाषनगर थाने में तहरीर दी है। दोनों के बीच तीखी बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर भी वॉयरल हो रहा है। प्रस्तुत है ऑडियो में प्रिंसिपल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बातचीत के अंश-
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/tHauRQcJUvoZviojU3Uw.jpeg)
प्रिंसिपल- हेलो, हरिशंकर जी बोल रहे हैं
हरिशंकर : हां जी, बोल रहा हूं।
प्रिंसिपल : मैं डॉ रणविजय सिंह यादव। और बढिया हैं
हरिशंकर: हां जी, बढिया हैं
प्रिंसिपल : तबियत खराब चल रही है क्या आजकल तुम्हारी। मैने सुनी है कि एसी से दिक्कत हुइ रही है।
हरिशंकर : अरे सर, आप आकर तो देखो। जहां सब कर्मचारी आकर बैठते हैं। वहीं एसी का आउटडोर लगा हुआ है।
प्रिंसिपल: नहीं तो कर्मचारी स्कूल में बैठने के लिए होते हैं?
हरिशंकर: और काहे के लिए होते हैं सर, पूरे दिन चलने के लिए होते हैं।
प्रिंसिपल : मैं कह रहा हूं कि तुम्हें ताजी हवा लेनी है तो तुम्हारा अटैचमेंट डायरेक्टर से कहकर छत्रपति शिवाजी इं का में करवा देते हैं।
हरिशंकर: अरे सर, करवा लीजिए। कोई दिक्कत नहीं है सर।
प्रिंसिपल : डायरेक्टर महेंद्र जी के दो कंडीडेट हमारे ही यहां पर हैं। हमें नेताओं को रखने में बड़ा मजा आता है। फिर मत कहियो, बताया नहीं
हरिशंकर: आप ये बताइए सर, मैने गलत क्या कहा सर (कवलजीत सिंह प्रिंसिपल गुरुनानक खालसा इं का) से।
प्रिंसिपल : तुम ये बताओ एक मिनट। बच्चों को कोई समस्या नहीं। तुम चपरासी होके प्रिंसिपल के आउटडोर से समस्या है। पूरा स्कूल बना है दो बीघे में। तुम्हें कहीं बैठने को जगह ही नहीं है।
हरिशंकर : तो कहां बैठें। आकर तो देखो आप।
प्रिंसिपल: हम उसी स्कूल में पढ़े हैं बेटा।
हरिशंकर: पढ़े हुए हो आप। हम आपसे सर-सर करके बात कर रहे हैं। बीच में शोरगुल ....
प्रिंसिपल: और चपरासी कैसे बात करेगा भई। चपरासी को कहां बैठना चाहिए। जहां जगह मिल जाए। तुम्हारा काम क्या है ?
हरिशंकर: सर, आप बताइए। मेरा काम क्या है? प्रिंसिपल हमारे जहां कहेंगे, वहां ड्यूटी करेंगे
प्रिंसिपल : बिल्कुल, तुम नेतागिरी कर रहे हो वहां, यूनियन के जिला मंत्री हो। स्कूल का माहौल् खराब कर रहे हो। ये कतई बर्दाश्त नहीं होगा। नेतागिरी का ज्यादा शौक है तो फरीदपुर में छत्रपति शिवाजी का नाम पूछ लेना किसी से।
हरिशंकर : अरे, आपको जानता हूं सर, मैं आपसे मिल चुका हूं सर।
प्रिंसिपल : इसीलिए मैं कह रहा हूं। डायरेक्टर साहब के दो कंडीडेट हैं यहां। बड़ा मौज से रह रहे हैं। रोज घास छील रहे हैं। मैं तुम्हारी समस्या का समाधान कर दूंगा दो मिनट में। पूरे मंडल में माहौल इससे अच्छा कहीं है ही नहीं।
हरिशंकर : मैं आपसे उस दिन शर्मा जी के साथ मिला था डीआईओएस ऑफिस के बाहर।
प्रिंसिपल : अब मैं बता रहा हूं। मेरे यहां डायरेक्टर महेंद्र जी के दो कंडीडेट हैं। दोनों घास छील रहे हैं। पेड़ के नीचे आराम से खटिया पर लेटते हैं। तुम कहो तो तुमको भी यहीं बुला लें। यहीं पर घास छीलना। पूरी मौज आएगी।
ऑडियो वायरल: दो प्रिंसिपलों की बातचीत से मचा बवाल
नोट: छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ रणविजय सिंह यादव और गुरुनानक खालसा इंटर कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरिशंकर के बीच बातचीत का ऑडियो 20 मिनट का है। हरिशंकर का विवाद अपने कॉलेज के प्रिंसिपल सरदार कवलजीत सिंह से था। मगर, बीच में कूद पड़े छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ रणविजय सिंह यादव। इसमें बातचीत के प्रमुख अंश दिए गए हैं। इस ऑडियो के आधार पर हरिशंकर ने प्रिंसिपल डॉ़ रणविजय सिंह के खिलाफ सुभाषनगर थाने में तहरीर दी है। इसके साथ ही डीएम, एसएसपी से भी शिकायत करके दोनों प्रिंसिपल कवलजीत सिंह और रणविजय सिंह यादव पर कार्रवाई की मांग की गई है।