/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/RLMLoqkZcCVNptxT74VI.jpeg)
बरेली के थाना आंवला क्षेत्र के ठाकुरद्वारा मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। आंवला पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर चोरी गईं देवी-देवताओं की छह मूर्तियां बरामद कर ली गई हैं।
आंवला में एक जून को हुई थी चोरी की वारदात
यह घटना 01 जून को हुई थी। मंदिर के पुजारी राजीव त्रिपाठी ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा मूर्ति चोरी की सूचना दी थी। मुकदमा अपराध संख्या 358/25 अंतर्गत धारा 303(2) बीएनएस में पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा अभियुक्त की सूचना देने पर ₹20,000 के इनाम की घोषणा की गई थी।
बारादरी इलाके के संजयनगर मोहल्ले का निकला चोर
सोमवार 08 जून को पुलिस ने पहला अभियुक्त राजेश पुत्र रोशनलाल उर्फ हरीशंकर निवासी संजयनगर, बारादरी बरेली को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर बिसौली रोड स्थित एक खंडहर से तीन मूर्तियां, हनुमान जी, रामदरबार और लक्ष्मी-गणेश बरामद की गईं।
कबाड़ी को बेच दी गई थीं चोरी की मूर्तियां
पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने बाकी मूर्तियां अलीगंज अड्डे के कबाड़ी को बेची थीं। पुलिस ने तत्पश्चात सूफी मर्दान हसन पुत्र कमाल शाह निवासी अलीगंज स्टैंड, आंवला को गिरफ्तार किया। उसकी दुकान से लड्डू गोपाल, शेरावाली माता और लक्ष्मी-नारायण की मूर्तियां बरामद हुईं।
पुलिस ने कबाड़ी समेत दोनों आरोपियों को भेजा जेल
पुलिस ने बरामदगी और सबूतों के आधार पर मुकदमे में धारा 305 व 317(2) बीएनएस जोड़ी है। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।