/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/aI0MdkuKAY9290aaaTYB.jpg)
बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के पुराना शहर लोधी टोला मोहल्ले में धार्मिक महत्व का कुआं पाटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं के रहने वाले आईएमसी नेता मोईन सिद्दीकी ने कुआं पाटने का विरोध करने पर महिला को धमकी दी है कि सरकार बदलने पर वह घर में घुसकर मारेगा। पीड़ित महिला ने बारादरी थाने जाकर तहरीर दे दी, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कुआं पटवाने का आरोप मौजूदा वर्तमान और पूर्व पार्षद पर है।
प्राचीन कुआं पर धार्मिक अनुष्ठान करते हैं हिंदू समाज के लोग
पुराना शहर लोधी टोला मोहल्ले की रहने वाली मायादेवी ने बताया कि उनके घर के पास बहुत प्राचीन कुआं है। बस्ती के हिंदू समाज के लोग तमाम धार्मिक रीति-रिवाज और अनुष्ठान इसी कुआं पर करते हैं। दूसरे पक्ष के लोग इसकी मुखालफत करते रहते हैं। मायादेवी का कहना है कि उनका बेटा जीतू कुआं को लेकर कई बार नगर निगम में शिकायत कर चुका था। इस कारण आईएमसी नेता मोईन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा रंजिश मानने लगा। मौजूदा पार्षद अनीस भी मोईन का समर्थन कर रहे हैं।
आईएमसी नेता बोला- कुआं को लेकर अब शिकायत की तो घर में कोई मर्द जिंदा नहीं बचेगा
पीड़ित महिला का आरोप है कि 17 अप्रैल को शाम चार बजे वह नबाव साहब के घर के पास वाली गली से गुजर रही थीं। तभी रास्ते में मोईन सिद्दीकी ने उन्हें घेर लिया, और बोला- तेरा बेटा कुआं को लेकर बार-बार प्रार्थना पत्र देता है। किसी दिन उसका सिर धड़ से अलग कर लंबा-लंबा लिटा दूंगा। कुआं हमने ही पटवाया है, उसे भूल जाओ। सरकार बदलने पर तुम लोगों को घरों में घुस चुन-चुन कर मारेंगे। अगर अब नगर निगम में कुआं को लेकर कोई शिकायत की तो घर में कोई मर्द जिंदा नहीं बचेगा।
नगर निगम का सुपरवाईजर है आरोपी मोईन
इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इधर, पूर्व सभासद अंजुम फिरदौस और मौजूदा सभासद अनीस ने आरोपों से इंकार किया है। अनीस का कहना कि मोईन नगर निगम का सुपरवाइजर है। इस नाते वह उसे जानता है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)