Advertisment

कुत्ते को माउथ गार्ड नहीं पहनाया और गंदगी फैलाई तो भरना पड़ेगा जुर्माना

अगर आपने कुत्ते को माउथ गार्ड नहीं पहनाया। या सार्वजनिक स्थल पर उसका मल फेंक कर गंदगी फैलाई तो जुर्माना भरना पड़ेगा। इस संबंध में नियमावली पहले से है।

author-image
Sudhakar Shukla
nagar negam
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

अगर आपने कुत्ते को माउथ गार्ड नहीं पहनाया। या सार्वजनिक स्थल पर उसका मल फेंक कर गंदगी फैलाई तो जुर्माना भरना पड़ेगा। इस  संबंध में नियमावली पहले से है। अब उसे प्रभावी करने की कवायद है क्योंकि पालतू कुत्तों से फैल रही गंदगी अधिकारियों के संज्ञान में आई। वहीं पालतू कुत्तों के काटने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। 

500 से 1000 रुपये तक लग सकेगा जुर्माना 


नगर निगम बोर्ड की बैठक में नियम लागू करने के लिए सख्ती करने प्रस्ताव लाने की तैयारी है। पालतू कुत्तों को सार्वजनिक स्थानों पर माउथ गार्ड पहनाना और मल साफ करने के लिए अपने पास स्कूप रखना अनिवार्य होगा। कुत्ते पालने का शौक रखने वालों को भी स्वच्छता के लिए अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। इस व्यवस्था के प्रभावी होने पर सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी भी कम से कम होगी। साथ ही कुत्तोंं की बढ़ती संख्या पर भी लगाम लगेगी। 


पार्षद सतीश कातिब, राजेश अग्रवाल, शमीम अहमद, गौरव सक्सेना का कहना है कि सड़कों, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी रोकने के लिए नियमावली का पालन कराएं। इसके लिए सख्ती बरती जाए तो  ठीक रहेगा। उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नैन सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कुत्ते पालने का शौक तेजी के साथ बढ़ा है। विदेशी नस्लों के महंगे कुत्ते रखना कुछ लोगों के लिए स्टेट्स सिंबल बन गया है। आमतौर पर घर से बाहर आसपास के किसी पार्क में लोग कुत्ते का मल त्याग कराते हैं पर वहां सफाई पर ध्यान नहीं देते। इस स्थिति से 500 से 1000 रुपये तक  जुर्माना वसूला जा सकता है।

Advertisment
Advertisment