Advertisment

डेबिट कार्ड खोने पर नोट कर लीजिए यह नंबर account रहेगा safe, जानिए कैसे

आपने देखा होगा कि एटीएम खोने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। उसके चलते आपका बैंक खाता रिस्क पर आ जाता है। अगर आपके पास भी एसबीआई का डेबिट कार्ड है तो atm खोने की स्थिति में इसे ब्लॉक कराने का तरीका भी पता होना चाहिए।

author-image
Sudhakar Shukla
SBI
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

आपने देखा होगा कि एटीएम खोने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। उसके चलते आपका बैंक खाता रिस्क पर आ जाता है। अगर आपके पास भी एसबीआई का डेबिट कार्ड है तो atm खोने की स्थिति में इसे ब्लॉक कराने का तरीका भी पता होना चाहिए। ताकि बैंक खाते में आपकी जमा पूंजी सुरक्षित रहे।

क्या आपके पास एसबीआई का ATM या डेबिट कार्ड है। सोचिए, आप बाजार गए और आत्म खो गया। तो फिर आप क्या करेंगे। आपके इसे ब्लॉक करना चाहिए। अन्यथा आपका धन कोई भी निकाल लेगा। इससे डेबिट कार्ड चोरी होने या गुम हो जाने की स्थिति में खुद को आर्थिक हानि से बचा सकेंगे। 

SMS के जरिए ब्लॉक कर सकते हैं अपना डेबिट कार्ड 

Sbi के एक उच्च अधिकारी के अनुसार मैसेज के जरिए एसबीआई एटीएम या डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से "BLOCK<स्पेस>कार्ड नंबर की आखिरी 4 डिजिट" लिखकर 567676 पर मैसेज भेजना होगा। 

टोल फ्री नंबर पर कॉल करके ब्लॉक करें डेबिट कार्ड

1. टोल फ्री नंबर 1800-1234 या 1800-2100 डायल करें।

2. SBI कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आपको 2 दबाना होगा।

3. फिर आपको कार्ड को ब्लॉक करने के लिए खाता संख्या के अंतिम 5 अंक दर्ज करने होंगे।

Advertisment

4. आपका कार्ड सफलतापूर्वक ब्लॉक कर दिया जाएगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS आ जाएगा।


SBI online के जरिए डेबिट कार्ड को ब्लॉक करें

1. आपको अपने यूज़रनेम और पासवर्ड के साथ www.onlinesbi.com पर लॉग इन करना होगा।
2. "e-Services" टैब के अंतर्गत "ATM Card Services पर जाएं> फिर Block ATM Card लिंक चुनें।
3. उस खाते का चयन करें, जिसके तहत आप अपना डेबिट कार्ड ब्लॉक करना चाहते हैं।
4. अब सभी एक्टिव और डीएक्टिव कार्ड दिखेंगे। आपको कार्ड के पहले 4 और अंतिम 4 अंक दिखाए जाएंगे।
5. उस कार्ड का चयन करें, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं और "Submit" पर क्लिक करें। आपसे डिटेल्स वेरिफाई कराई जाएंगी 
6. अब एसएमएस ओटीपी या प्रोफाइल पासवर्ड में से किसी एक को चुनें। 
7. अगली स्क्रीन पर, पहले चुने गए ओटीपी पासवर्ड/प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करें और "कन्फर्म" पर क्लिक करें।
8. आपके एटीएम/डेबिट कार्ड को सफलतापूर्वक ब्लॉक करने के बाद एक टिकट नंबर के साथ एक मैसेज भेजा जाएगा।

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment