/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/CqYRHCLALEq5iGOkQXxG.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। अगर आप ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं। और आपने बिना टिकट यात्रा करने की आदत डाल ली है तो होशियार हो जाइए। अब रेलवे ने बेटिकट यत्रियों को पकड़ने के लिए विशेष योजना बनाई है। इसके लिए अलग से टीम गठित की गई है। यह टीम बिना टिकट यात्रा करने वालों को अचानक छापा मार कर पकड़ेगी।
मंगलवार को इसकी एक झलक दिखाई भी दी। रेलवे की इज्जत नगर टीम ने दोना बामियाना समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर अचानक छापा मारकर बड़ी संख्या में बिना टिकट रेल यात्रियों को पकड़ा।
इज्जतनगर मंडल में टिकट जांच अभियान, बिना टिकट यात्रियों पर कार्रवाई
इज्जतनगर मंडल पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देश पर रेलवे टीम ने दोहना, वमियाना, शेखूपुर एवं रामगंगा रेलवे स्टेशनों पर गाड़ी संख्या 65301, 55328, 55311, 55308, 55327, 55312 एवं 12025 पर बस रेड की। इस दौरान मजिस्ट्रेट चेकिंग हुई। टीम ने ट्रेन के अंदर यात्रियों की सघन टिकट जांच की। इसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 51 यात्री पकडे़ गये। उनमे से 34 यात्रियों पर 9695 रुपए का जुर्माना लगाया और उनको जुर्माने का टिकट बनाकर छोड़ दिया गया। 17 यात्रियों को मजिस्ट्रेट बरेली सिटी के समक्ष पेश किया गया। उनसे जुर्माना स्वरुप रुपये 13500 वसूल किया गया। इसके फलस्वरुप कुल 23195 रुपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ। बस रेड मजिस्ट्रेट नियुक्त जांच के दौरान मुख्य ट्रेन टिकट निरीक्षक जे के गिलोत्रा एवं अन्य स्टाॅफों के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी उपस्थित थे।