/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/train-2025-06-24-08-13-33.webp)
Indian railways
यात्रियों की सुविधा के लिए कासगंज-मथुरा विशेष ट्रेन के आठ फेरे बढ़ाए गए हैं। मुड़िया पूर्णिमा को लेकर उमड़ रही भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को लाभ मिलेगा। विशेष गाड़ी का संचालन मथुरा जंक्शन एवं कासगंज से 5 जुलाई से शुरू हो गया है। यह ट्रेन 12 जुलाई तक आठ फेरों के लिए किया जाएगा। 05314 मथुरा जं.-कासगंज मेला विशेष गाड़ी मथुरा जं. से 14.20 बजे, मथुरा छावनी से 14.35 बजे, हाथरस सिटी से 15.13 बजे, सिकन्दरा राव से 15.40 बजे, मारहरा से 15.58 बजे प्रस्थान कर कासगंज 16.30 बजे पहुँचेगी। जबकि वापसी में 05313 कासगंज-मथुरा जं. मेला विशेष गाड़ी कासगंज से 16.50 बजे, मारहरा से 17.04 बजे, सिकन्दरा राव से 17.22 बजे, हाथरस सिटी से 17.52 बजे, मथुरा छावनी से 18.50 बजे छूटकर मथुरा जं. 19.35 पहुंचेगी।
दो कोचों सहित कुल 12 कोच लगाए गए
05316 कासगंज-मथुरा जं. मेला विशेष गाड़ी कासगंज से 00.30 बजे प्रस्थान कर मारहरा से 00.45 बजे, सिकन्दरा राव से 01.07 बजे, हाथरस सिटी से 01.48 बजे, मथुरा छावनी से 03.00 बजे छूटकर मथुरा जं. 03.15 पहुंचेगी। जबकि वापसी में 05315 मथुरा जं. -कासगंज विशेष मथुरा जं. से 04.50 बजे प्रस्थान कर मथुरा छावनी से 05.05 बजे, हाथरस सिटी से 05.53 बजे, सिकन्दरा राव से 06.15 बजे, मारहरा से 06.35 बजे छूटकर कासगंज 07.00 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 एवं एसएलआर के दो कोचों सहित कुल 12 कोच लगाए गए हैं।