/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/1000064679-2025-07-01-11-14-33.jpg)
आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में बरेली जोन लगातार प्रदेश में प्रथम आ रहा है। इसे देखते हुए शासन ने जोन के एडीजी रमित शर्मा को प्रदेश भर की आईजीआरएस प्रणाली की कमान सौंपी है।
आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में बरेली जोन कई महीने से आ रहा प्रथम
बरेली जोन ने पिछले कई महीनों से आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। इस प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री कार्यालय और गृह विभाग ने भी सराहना जताई थी। शासन ने एडीजी रमित शर्मा की कार्यशैली को उदाहरण मानते हुए यह अहम जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है।
आम जनता का भरोसा पुलिस पर और मजबूत हुआ
एडीजी रमित शर्मा के नेतृत्व में बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर समेत जोन के अन्य जिलों में आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का न केवल शीघ्र निस्तारण किया गया, बल्कि प्रत्येक मामले में फील्ड स्तर पर प्रभावी कार्रवाई भी सुनिश्चित कराई गई। इससे आम जनता का भरोसा पुलिस पर और मजबूत हुआ है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/img-202510-2025-10-31-19-46-35.jpg)
बरेली जोन की तरह रणनीति और निगरानी अन्य मंडलों में लागू की जाएगी
आईजीआरएस प्रणाली के महत्व को समझते हुए शासन की ओर से बरेली जोन में लागू की गई रणनीति और निगरानी मॉडल को अब प्रदेश के अन्य मंडलों में भी लागू किया जाएगा। एडीजी रमित शर्मा प्रदेश के सभी जोनों के आईजीआरएस आंकड़ों की समीक्षा करेंगे और जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे।
एडीजी रमित शर्मा बोले- यह जिम्मेदारी मिलना सम्मान की बात है
एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि बरेली जोन की सफलता टीम वर्क और फील्ड अधिकारियों की मेहनत का नतीजा है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी हम जनसुनवाई की प्रक्रिया को तेज, पारदर्शी और जनहितकारी बनाएंगे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)