/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/QutQo2h5gmtuKWvrNg89.jpg)
बरेली के थाना बारादरी पुलिस ने शुक्रवार को आईएमसी नेता और नगर निगम के सुपरवाईजर मोईन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने मोहल्ले की एक महिला को सरकार बदलने पर परिवार को चुन-चुनकर मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुराना शहर में प्राचीन कुआं पाटने को लेकर चल रहा विवाद
बरेली के पुराना शहर लोधी टोला मोहल्ले की रहने वाली मायादेवी के घर के सामने प्राचीन कुआं है। यहां हिंदू समाज के लोग तमाम धार्मिक रीति-रिवाज और अनुष्ठान करते हैं। दूसरे पक्ष के लोग इसकी मुखालफत करते हैं, जो कुआं पाटने की कोशिश में हैं। मायादेवी के बेटे जीतू ने इसकी शिकायत नगर निगम में की थी। इस पर आईएमसी नेता मोईन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा रंजिश मानने लगा।
आईएमसी नेता ने महिला के बेटे का सिर धड़ से अलग करने की दी थी धमकी
पीड़ित मायादेवी का आरोप था कि 17 अप्रैल को वह नबाव साहब के घर के पास वाली गली से गुजर रही थीं। तभी रास्ते में मोईन सिद्दीकी ने उन्हें घेर लिया, और बोला- तेरा बेटा कुआं को लेकर बार-बार प्रार्थना पत्र देता है। किसी दिन उसका सिर धड़ से अलग कर लंबा-लंबा लिटा दूंगा। कुआं हमने ही पटवाया है, उसे भूल जाओ। सरकार बदलने पर तुम लोगों को घरों में घुस चुन-चुन कर मारेंगे। अगर अब नगर निगम में कुआं को लेकर कोई शिकायत की तो घर में कोई मर्द जिंदा नहीं बचेगा।
पुलिस ने मायादेवी की तहरीर पर दर्ज किया था मुकदमा
पीड़ित मायादेवी ने आईएमसी नेता और नगर निगम के सुपरवाईजर पुराना शहर के मोहल्ला चक महमूद निवासी मोईन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा के खिलाफ बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। एसएसपी अनुराग आर्य ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे। मगर पुलिस के दबिश देने पर आरोपी घर से फरार हो गया था। शुक्रवार को बारादरी पुलिस ने आरोपी मोईन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।