/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/29/vt61fTbi1PIDnzIVw6KF.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
बरेली। प्रयागराज कुंभ मेले में मंगलवार रात हुए दर्दनाक हादसे का असर रेल यातायात पर पड़ा है। पूर्वोत्तर रेलवे ने बरेली से प्रयागराज जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ ने बताया कि प्रयागराज से आने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को भी रद्द करना पड़ा।
इसे भी पढ़ें-Railway Station Roof Collapses, 3 मजूदरों की मौत, 25 से अधिक मलबे में दबे
परेशान यात्रियों को लौटना पड़ा घर
ट्रेनों के रद्द होने के कारण महाकुंभ जाने वाले यात्री बरेली जंक्शन पर काफी देर तक परेशान होते रहे। काफी देर इधर उधर भटकने के बाद यात्रियों ने बताया कि वे कुंभ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाना चाहते थे, लेकिन हादसे की खबर और ट्रेन रद्द होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा।
इसे भी पढ़ें-Stampede in Mahakumbh: मेले में मची भगदड़ में 17 की मौत, हालात काबू में, अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू
टनकपुर से बरेली होते हुए प्रयागराज जाती थी त्रिवेणी
त्रिवेणी एक्सप्रेस सामान्य दिनों में टनकपुर से बरेली होते हुए प्रयागराज तक का सफर तय करती है। इस ट्रेन का उपयोग बड़ी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। सुरक्षा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कुछ अन्य ट्रेनों को भी रास्ते में रोकने की खबर आ रही है। पर रेलवे ने अन्य ट्रेनों के निरस्त करने की पुष्टि नहीं की है।