/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/zOjP00YWGR5mo2Sf1JlQ.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
शासन की मंशा के अनुरूप, उपनियंत्रक राकेश मिश्र के आदेश और प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव के निर्देशन में 20 अप्रैल, रविवार को खड़ौआ पोस्ट द्वारा नंदौसी स्थित लाइन पर भमसेन मंदिर परिसर में अग्निशमन का प्रभावशाली प्रदर्शन और जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को आग लगने की स्थिति में सतर्कता और प्राथमिक उपायों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में स्थानीय जनसमुदाय के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे समुदाय में सुरक्षा के प्रति जागरूकता और आत्मनिर्भरता की भावना को बल मिला।
बाबा साहेब को श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुआ जागरूकता कार्यक्रम
इस जागरूकता अभियान और अग्निशमन प्रदर्शन का सफल नेतृत्व स्टाफ अफसर फायर रवि पाण्डेय ‘मोनू’ और जफर इकबाल बेग ने किया, जबकि कार्यक्रम का आयोजन पोस्ट वार्डन खड़ौआ प्रवेश दीक्षित द्वारा किया गया। आयोजन की शुरुआत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि के साथ की गई। इसके पश्चात स्टाफ अफसर मोनू पाण्डेय ने बाबा साहेब के संघर्षमय जीवन और सामाजिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया। उन्होंने घरेलू गैस सिलेंडर से लगने वाली आग के खतरों एवं उनसे बचाव की जानकारी देते हुए लाइव डेमो किया और कुछ प्रतिभागियों से भी यह प्रदर्शन करवा कर जागरूकता को व्यावहारिक रूप दिया। वहीं, स्टाफ अफसर जफर इकबाल बेग ने आग लगने के विविध संभावित कारणों और उनकी रोकथाम के उपायों पर विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को सतर्क रहने का संदेश दिया।
स्थानीय नागरिकों का सहयोग
इस आयोजन की सफलता में पोस्ट वार्डन खड़ौआ प्रवेश दीक्षित के साथ-साथ सेक्टर वार्डन सतीश श्रीवास्तव, गिरीश श्रीवास्तव, राजपाल गंगवार, धर्मेंद्र गंगवार, भानु प्रताप, महेश गंगवार एवं रवि गोस्वामी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, विशेष रूप से महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को न केवल सार्थक बनाया, बल्कि जागरूकता के उद्देश्य को भी मजबूती से आगे बढ़ाया।
यह भी पढ़ें-सांसद छत्रपाल गंगवार ने संजय नगर में सड़क का उद्घाटन किया