/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/TbE1fOVrwa88ePlhC0Ma.jpeg)
बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र में खेत की मेड़ के विवाद में पड़ोसियों ने हमलाकर दो भाइयों को लाठी-डंडे से जमकर पीटा, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में भर्ती कराने पर एक भाइ्र की मौत हो गई, जबकि दूसरे भाई का इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
सिरौली थाना क्षेत्र में हुई घटना, पिछले 10 सालों से चल रही रंजिश
सिरौली थाना क्षेत्र के गांव दलीपुर उर्फ इस्लामनगर निवासी 20 वर्षीय सौरभ सिंह पुत्र हरीश कुमार सिंह और प्रकाश, नंदकिशोर, चतुर्भुज के खेत आसपास हैं। पिछले करीब 10 सालों से खेत की मेड़ काटने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल आ रहा है। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच आए दिन झगड़ा होता था।
आरोपियों ने पांच मई को लाठी-डंडे से किया था हमला
सोमवार पांच मई को दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। तभी आरोपी प्रकाश शर्मा पुत्र नवल किशोर, नीरज वर्मा पुत्र रमेश चंद्र शर्मा, उसके भाई नंद किशोर और लखन पुत्र प्रमोद ने लाठी-डंडे और असलाह लेकर सौरभ सिंह के घर हमला कर दिया। विरोध करने पर गौरव सिंह और सौरभ सिंह को जमकर पीटा। इसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सौरभ सिंह ने दम तोड़ा
शोर सुनकर घरवाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार गए। परिजनों ने घायल सौरभ सिंह और गौरव सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कया था। जहां बुधवार रात सौरभ सिंह की मौत हो गई। हालांकि गौरव की हालत खतरे से बाहर बताई आती है।
चार आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट, तलाश जारी
इस मामले में गौरव सिंह की ओर से आरोपी प्रकाश शर्मा पुत्र नवल किशोर, नीरज वर्मा पुत्र रमेश चंद्र शर्मा, उसके भाई नंद किशोर और लखन पुत्र प्रमोद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी अपने घर से फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)