/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/EVnyBME115MasFsHoEXC.jpeg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
कॉलेज बरेली में पेड़ काटे जाने के सबूत मिटाने को अब जड़ें भी खोदी। कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज बरेली के कर्मचारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला से शिकायत की थी ज्ञापन देकर कि बरेली कॉलेज बरेली में चीफ प्रॉक्टर डॉ आलोक खरे और वीनम सक्सेना ने पेड़ विना परमीशन के कटवा डाले हैं कुछ दिनों पहले पेड़ काटे जाने की शिकायत के बाद अब रात के अंधेरे में उन पेड़ों की जड़ें भी खुदवा दी ताकि सबूत न रहे।
पेड़ों के काटे जाने बालों की करतूतें बताईं
कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज बरेली के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार को फोन पर बात कर पेड़ों के काटे जाने बालों की करतूतें बताईं जिस पर वन मंत्री ने अध्यक्ष को आश्वासन दिया है कि हम डी एम को निर्देश देंगे कि जिम्मेदार लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए । सचिव सुनील कुमार ने कहा यदि कार्यवाही नहीं होगी तो हम कर्मचारी वन संरक्षक से मुलाकात करेंगे। बरेली कॉलेज बरेली में बरसों से कार्य रत मस्टर रोल कर्मचारियों को आज मजदूर दिवस के मौके पर ही सेवा से हटाए जाने की भी यूनियन पदाधिकारियों ने निंदा करते हुए उनकी सेवा बहाली की मांग की है, जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि सफाई कर्मचारी लोगों को हटाया है तो अब सफाई कर्मचारी आयोग में शिकायत की जाएगी।