Advertisment

सीबीगंज में नमाज पढ़कर निकले युवक की चाकू से गोदकर हत्या, बेटा घायल

सीबीगंज इलाके के सरनिया गांव में नमाज पढ़कर निकले एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हमले में उसका बेटा घायल हो गया। इस मामले में पिता-पुत्र समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

author-image
Sanjay Shrivastav
cb ganj thana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। सीबीगंज इलाके के सरनिया गांव में नमाज पढ़कर निकले एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हमले में उसका बेटा घायल हो गया। इस मामले में पिता-पुत्र समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव सरनियां में रहने वाले जाहिद अली ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे वह अपने पिता 45 वर्षीय तौहीद अली के साथ मस्जिद में नमाज अदा करने गए थे। जहां नमाज पढ़ने के बाद जाहिद और उसके पिता मस्जिद से बाहर निकले होंगे। तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने तौहीद पर चाकू से बार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में जाहिद भी घायल हुआ।  

सीबीगंज इलाके में हुई वारदात, हत्यारोपी फरार

उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए इससे पहले हमलावर मौके से भाग गए। इस घटना की सूचना मिलते ही सीबीगंज पुलिस मौके पर जा पहुंची और घायल पिता-पुत्र को अस्पताल भिजवा दिया। जहां डॉक्टर ने तौहीद को मृत घोषित कर दिया। घायल जाहिद की ओर से थाना सीबीगंज में कबीर अली और उसके बेटे नाजिम, आजम, मुनाजिर और एक अन्य खिलाफ तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।

रंजिशन दिया घटना कोअंजाम, पुलिस जांच में जुटी

बताते हैं कि करीब एक साल पहले गांव के कबीर की बेटी ने तौहीद के बेटे जाहिद से शादी करने की जिद की थी। इस मामले को लेकर हुई पंचायत ने दोनों का निकाह करने का फैसला सुनाया, जिसके बाद दोनों की शादी करा दी गई। मगर जाहिद इससे खुश नहीं था, जिससे निकाह के बाद वह दिल्ली काम करने चला गया। उसकी पत्नी मायके में रह रही थी। इसी को लेकर दोनों परिवारों के बीच रंजिश बन गई। आरोप है कि इससे पहले भी तौहीद और जाहिद पर हमला करने की कोशिश की थी।

Advertisment
Advertisment
Advertisment